- Advertisement -spot_img
Homeमध्य प्रदेशRahul Gandhi Rally - छत्तीसगढ़ की तरह मध्य प्रदेश में किसानों की...

Rahul Gandhi Rally – छत्तीसगढ़ की तरह मध्य प्रदेश में किसानों की मदद करेंगे

- Advertisement -spot_img
राहुल गांधी की सभा में जुटी भीड़.
  • सतना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी सभा में बोले

  • ओबीसी के मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर किया तंज

भोपाल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश में धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी की सभाएं मध्य प्रदेश में हो रही है, जिसमें इनके निशाने पर केंद्र की भाजपा और राज्य की शिवराज सरकार होती है. कांग्रेस नेता अपने अंदाज में भाजपा पर निशाना साधते हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी किसानों को मदद दी जाएगी. उन्होंने अडानी के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी को सवालों के घेरे में खड़ा किया.

कांग्रेस मजदूरों और किसानों की मददगार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सतना में चुनावी रैली की. जहां उन्होंने किसानों की बदहाली का सवाल उठाया और कहा कि बीजेपी की सरकार आडानी को पैसा देती है, तो अडानी उस पैसे को कहां खर्च करता है, वो मध्य प्रदेश और यहां के गांव में पैसा खर्च नहीं करता है. अमेरिका और जापान में जाकर घर खरीदता है. कांग्रेस जब किसानों और मजदूरों को पैसा देती है, तो वो गांवों और शहरों में पैसा खर्च करता है. जैसे ही किसान और मजदूर जाकर सामान खरीदते हैं. छोटे व्यापारी का बिजनेस शुरू हो जाता है. इससे गांव मजबूत होते हैं.

हमने कर्जमाफी कर दी

कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान और मजदूर डरे हुए हैं. छोटे व्यापारी डरे हुये है, क्योंकि भाजपा और इसके नेता बड़े व्यापारियों के लिए काम करते हैं. उनको सैकड़ों करोड़ रुपये देते हैं. उनके लिए नीतियां बनाते हैं. लेकिन हम आपसे कहते हैं कि जो कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए किया है. वो हम मध्य प्रदेश के किसानों के लिए करेंगे. पिछले चुनाव में हमने कर्जा माफी की बात की थी, जिसे हमने कमलनाथ के नेतृत्व में करके दिखा दिया था.

कांग्रेस सरकार चोरी कर ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में चल रही थी, लेकिन बड़े अरब पतियों ने नरेंद्र मोदी जी और शिवराज सिंह चौहान जी से मिलकर हमारी सरकार को चोरी कर लिया, क्योंकि ये जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार अडानी के लिए नीतियां नहीं बनेगीं. जब तक जनता की जेब में पैसा नहीं डाला जाएगा, तब तक मध्य प्रदेश आगे नहीं बढ़ेगा. मैंने कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से साफ कह दिया है. वही बात मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर  मुख्यमंत्री से भी कहूंगा, जितना पैसा भाजपा ने अडानी को दिया है. उतना पैसा कांग्रेस की सरकार गरीबों को दे.

मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ में कम आत्महत्या

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों की आत्महत्या की चर्चा की और कहा कि 2021 में 670 किसानों ने मध्य प्रदेश में आत्महत्या की. वहीं, छत्तीसगढ़ में केवल 70 किसानों से आत्महत्या की. मध्य प्रदेश से लगभग दस गुना कम किसानों ने आत्महत्या की. जानते हैं क्यों, क्योंकि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों के लिए काम करती है.

दो करोड़ का शूट पहनते हैं

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी मध्य प्रदेश में भाषण देने के लिए आये. कहने लगे भाईयों और बहनों मैं ओबीसी वर्ग का हूं. भाइया दो करोड़ का शूट पहनते हो, क्या बात करते हैं. हजारों करोड़ के हवाई जहाज में जाते हैं. हर भाषण में ओबीसी होने की बात करते हैं. यही बोल कर पीएम बन गये. एक दिन में नरेंद्र मोदी कम से कम दो शूट पहनते हैं. दो दिन में नरेंद्र मोदी को कभी एक शूट पहने हुए देखा. मेरी बस यही सफेद शर्ट चलती है. यही मैं पहनता हूं. नरेंद्र मोदी हर रोज कोई न कोई नया कपड़ा पहनते हैं. कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि देश में एक जाति ही सिर्फ गरीब. नरेंद्र मोदी जी ऐसा बोल रहे हैं, लेकिन खुद को ओबीसी बताते हुये नहीं थकते हैं.

 

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here