Rahul Gandhi Paddy: दो दिन के चुनावी दौरे पर छत्तीसगढ़ आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी धान के खेतों में पहुंच गए. वहां उन्होंने न सिर्फ धान काटा, बल्कि छत्तीसगढ़िया अंदाज में धान के खेत में जाने से पहले गमछा सिर में बांधा, जिसमें किसानों ने उनकी मदद की. उनके बाद हसिया लेकर राहुल गांधी धान काटने के लिए खेत की ओर बढ़े.
खेत में जाने से पहले परंपरागत तरीके से पूजा की और फिर धान काटना शुरू किया. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने इससे संबंधित तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनसे उनकी धान काटने की पूरी मुहिम का कहानी पता चलती है.
उन्होंने धान के खेत में पुरुष और महिला किसानों से बात की. राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही किसान सम्मान न्याय योजना के बारे में जाना. किसानों को धान का सही दाम मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि अगर फिर से सरकार बनती है, तो उनका कर्ज माफ करेंगे.
इससे पहले जब राहुल गांधी बिलासपुर में विकास सम्मेलन में भाग लेने आये थे, तो उन्होंने बिलासपुर से रायपुर आते ही ट्रेन की यात्रा की थी. वो ट्रेन में स्लीपर क्लास की बोगी में गये, जिसका उन्होंने ब्लॉग भी बनाया था.
उन्होंने यात्रियों से समस्याओं के बारे में जाना था. छत्तीसगढ़ में आनेवाली और यहां से जानेवाली ट्रेनें किस तरह से लेट हो रही हैं. इसकी शिकायत यात्रियों ने राहुल गांधी से की थी. उन्होंने उस समय भी अपनी ट्रेन यात्रा की तस्वीरों को साझा किया था. इससे पहले राहुल गांधी समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच में जा चुके हैं.
राहुल गांधी अपनी पार्टी के सबसे बड़े प्रचारक हैं, वो पांच राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. साथ ही वो मौका लगने पर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के बीच जाते हैं, उनकी समस्याओं को जानते हैं. उस पर ब्लॉग बनाते हैं और सोशल मीडिया के जरिये शेयर करते हैं.
हाल में राहुल गांधी ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू लिया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें पूर्व राज्यपाल ने कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए, क्या हुआ था, इसको लेकर कई तरह के खुलासे भी किये थे.
दोनों नेताओं का कहना था कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मीडिया पर पूरा कब्जा कर रखा है. वो विपक्षी नेताओं की बातों को सामने नहीं आने देना चाहते हैं. मीडिया हाउस के मालिकों को निर्देश देते हैं, जब भी कोई बड़ी खबर होती है, उसकी काट के लिए कोई दूसरी खबर प्लांट कर दी जाती है.