Rahul Gandhi Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी यात्रा इस समय गांधी परिवार का गढ़ रायबरेली में हैं, लेकिन यात्रा से पहले ही पुरानी कांग्रेसी लगातार एक-एक इस्तीफा दे रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य और रायबरेली जिला कांग्रेस के महामंत्री रवींद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
रवींद्र सिंह ने कहा कि हमारे साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अभिषेक दिवाकर, नागेंद्र बहादुर सिंह, साहेबदीन पासी जो बंछरावा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस के लिए हम लोगों ने गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार किया. अब गांव के लोग कह रहे हैं कि भाई आप रहने दीजिये, जब आप अपने नेता से मुलाकात नहीं कर पाते हैं, तो हमारी मुलाकात क्या करवा पाएंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग कांग्रेस की ओर से कोई भी आंदोलन चलाया गया है. उसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहे हैं, लेकिन पिछले पांच साल से हम लोगों को हासिये पर कर दिया गया है. हमारी बात को नहीं सुना जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हम लोगों को किसी तरह की जानकारी नहीं दी जाती है. पार्टी के लिए हम लोग आप्रासांगिक हो गये हैं. ऐसे में दल में बने रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ और लोग कांग्रेस से इस्तीफा देंगे, जो रास्तें में हैं और रायबरेली आ रहे हैं. इससे पहले सोमवार को राहुल देव सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, जो कई पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़े थे. उन्होंने भी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्यशैली में सुधार की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि 2004 में राहुल जी की जीत की लीड चार लाख से ज्यादा थी, जो 2014 तक एक लाख तक सिमट गयी थी, तब हमने आलाकमान के सामने सवाल उठाया था, लेकिन हमारी बात को नहीं सुना गया.
राहुल देव सिंह ने कहा कि हमारी बात को उस समय पॉजिटिव लेने की जगह पर निगेटिव तरीके से लिया गया. परिणाम ये हुआ कि 2019 के चुनाव में राहुल गांधी चुनाव हार गये, जो हमारे दल के कुछ लोगों को लगता है कि सामान्य घटना है, लेकिन हम जैसे कांग्रेसियों के लिए ये बहुत बड़ी घटना थी, जो नहीं होनी चाहिये थी, लेकिन पार्टी के अंदर इसके बाद भी कार्यशैली में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. इसी को देखते हुये हमने पार्टी से अलग होने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हमने अभी तक किसी पार्टी में जाने का फैसला नहीं लिया है. आनेवाले समय में देखा जाएगा, क्या होता है।