कहा- इनका संदेश है लूटो, जैसे हम लूटते हैं
Pushpam Priya Choudhary: बिहार में नकाब वाली नेत्री पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार सरकार के साथ ही नीतीश-लालू पर वार किया है।
Pushpam Priya Choudhary:सोशल मीडिया पर पुष्पम प्रिया चौधरी ने लिखा कि नीतीश सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय 2500 से 5000 हजार बढ़ाकर एहसान करने का काम किया है।
पूर्व विधान पार्षद स्व विनोद चौधरी की बेटी व प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक बार फिर से चर्चा में हैं। नकाब वाली नेत्री के नाम से मशहूर पुष्पम प्रिया ने सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है।
Pushpam Priya Choudhary:सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि नीतीश सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय 2500 से 5000 हजार बढ़ाकर एहसान करने का काम किया है। विधानसभा प्रतिनिधियों को लाखों रुपये वेतन और अन्य भत्ते और सुविधाएं दी जा रही है वही इसी बिहार में पंचायत जन प्रतिनिधियों को चिल्लर दिया जा रहा है।
पुष्पम प्रिया ने आगे लिखा कि विधायकों को लाखों रुपये वेतन और अन्य भत्ते और सुविधाएं दी जा रही है वही इसी बिहार में पंचायत जन प्रतिनिधियों को चिल्लर? लालू-नीतीश संस्थागत भ्रष्टाचार में यकीन रखते हैं। वह संदेश देते हैं लूट लो ,जैसे हम। लुटते हैं। आखिर कोई पंचायत प्रतिनिधि अपने पंचायत का प्रतिनिधत्व करना चाहे तो कैसे करे? भूखा रहकर सेवा करें या भ्रष्ट हो जाएं?
Pushpam Priya Choudhary:इससे पहले 18 जुलाई को अपने पिता को मुखाग्नि देने के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी का बयान सामने आया था जो कि काफी चर्चा में रहा था। इसमें उन्होंने कहा था कि बिहार की बदहाली से जीतने की जरूरत है। पता नहीं लोगों को हक समझ में आता है या नहीं। लेकिन, एक आदत जरूर हो गई है।
Pushpam Priya Choudhary:उन्होंने कहा कि लोगों को शायद मेरी भाषा समझ में नहीं आती, क्योंकि आदत हो गई है। मुझे नजर आती, वह संभावना कि हम कितना बेहतर हो सकते हैं। हम कितना आगे जा सकते हैं। शायद यही कारण है कि मैं यहां हूं। नहीं तो फिर यहां होने का कोई कारण ही नहीं है। कोई जो एक बार यहां से निकल जाता है, वह वापस नहीं आता। तो उसी से जीतना है।
पुष्पम प्रिया ने कहा कि कोई बाहर से आकर नहीं जीतेगा, सबको मिलकर जीतना पड़ेगा। अपने बिहार में, कौन बिहार के हैं, कौन नहीं हैं… यह तो खुद ही समझना पड़ेगा।