- Advertisement -spot_img
HomeबिहारProperty Dispute Murder: जमीन विवाद में महिला की हत्या; पत्थर से कुचले...

Property Dispute Murder: जमीन विवाद में महिला की हत्या; पत्थर से कुचले युवक के हाथ-पैर

- Advertisement -spot_img

Property Dispute Murder: बिहार के दो अलग-अलग जिलों में जमीन विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया। एक महिला को मार डाला और दूसरे युवक मरा समझ कर फेंक दिया। बेगूसराय के फुलवड़िया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर विवाहिता की हत्या कर दी गयी।

Property Dispute Murder: मृतका की पहचान मो.अरशद की 35 वर्षीया पत्नी शाहीन खातून के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि एक लड़का घर के बाहर पेशाब करने गया था। उसे देखकर आक्रोशित पड़ोसियों ने यह कहकर पीटना शुरू कर दिया कि वह उनकी जमीन पर पेशाब कर रहा है। इसी विवाद में दर्जनों लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर विवाहिता की हत्या कर दी।

वहीं, इस घटना में परिवार के मो. रेहान (9वर्ष), मो. कौशर आलम (32वर्ष) एवं अमीषा खातून (28वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों का पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही फुलवड़िया थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोरूटमार्टम के लिए दिया। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। इस घटना को लेकर पूछताछ के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मृतका के ससुर मो. निसार अहमद ने बताया कि उसके पुत्र को छोटे-छोटे दो बेटे और एक बेटी है। घर के पास में ही अपनी परती जमीन को देखने गए थे। इस दौरान अचानक दर्जनों लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए।

आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बहू शाहीन खातून की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले विवादित भूमि की मापी करायी गयी थी, लेकिन कुछ लोगों द्वारा जबरन परती भूमि की घेराबंदी कर ली गयी। इसकी सूचना फुलवड़िया थाना को भी दी गयी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। मारपीट में शामिल एक आरोपित मो. सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

घटना को अंजाम देने वाले पक्ष के लोग फरार हैं। वहीं, इस घटना के बाद बारो समेत आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच उन्हें सांत्वना दी।

वहीं पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज के शिकारपुर थाने के हरिदया के विशाल कुमार (22) की पड़ोसियों ने घर से बुला नशा सूुंघाकर बेहोश कर दिया। जमकर पिटाई करने बाद भी मन नहीं भरा तो एक हाथ व पैर रेलवे लाइन पर रखकर पत्थर से कूच दिया और मरा समझकर रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया।

राहगीरों ने उस अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया। यहां कुचले गये हाथ को काटना पड़ा।

विधायक रश्मि वर्मा की पहल पर पुलिस ने एसआई सुजीत कुमार को जीएमसीएच भेजकर शुक्रवार को विशाल का बयान दर्ज कराया है।

बताया जा रहा है कि पड़ोसी जमीन विवाद में कोर्ट से डिग्री मिलने पर जमीन पर कब्जा खत्म होने से नाराज थे। विशाल के भाई मनोहर ठाकुर ने बताया कि हम लोगों का भूमि विवाद पड़ोसी जाकिर मियां, उस्मान मियां, रैसुल मियां, दिलदाल मियां समेत अन्य से चल रहा था।

आरोपियों ने मेरी जमीन पर कब्जा कर रखा था। कोर्ट से डिग्री होने और जमीन की पैमाइश करा हमलोगों को कब्जा मिलने से वे नाराज थे। पहले उन लोगों ने एक दिसंबर को मेरे पिता और भाइयों को पीटा। दो दिसंबर को हरदिया चौक पर नाश्ता करने गये मेरे भाई विशाल को बुलाया। इसी दौरान जब मेरा भाई रेलवे लाइन की ओर पेशाब करने गया तो पीछे से आरोपियों ने नशा सुंघा दिया।

बेहोश होने पर उसे लाठी-डंडे से जमकर पीटा गया। चाकू से गोदने के बाद एक हाथ और पैर को रेल लाइन पर रखकर बुरी तरह कुचल दिया और मरा समझकर फेंक दिया। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस दोषियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here