- Advertisement -spot_img
HomeबिहारPrashant Kishore: प्रशांत किशोर बोले- बिहार में डोमिसाइल नीति ज़रूरी, राजनीति में...

Prashant Kishore: प्रशांत किशोर बोले- बिहार में डोमिसाइल नीति ज़रूरी, राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएं युवा 

- Advertisement -spot_img

Prashant Kishore: जनसुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहाकि बिहार में डोमिसाइल नीति ज़रूरी है। उन्होंने राजनीति में युवाओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है।

प्रशांत किशोर ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जब- जब युवा शक्ति अंगड़ाई ली है बदलाव आया है। उन्होंने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और कहा कि आपके बीच से ही लोग मुखिया, जिला परिषद, विधायक आदि बनेंगे।

पटना के बापू सभागार में जन सुराज की ओर से युवा संवाद का आयोजन किया गया। जनसुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोग रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर हैं और यहां मौजूदा सरकार दूसरे प्रदेशों के लोगों को नौकरी दे कर बिहारियों को बुड़बक बना रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार और देश की सरकारों ने बिहार को न सुधरने वाला राज्य समझकर बिहारियों को अपनी किस्मत पर रोने के लिए छोड़ दिया है। अब बिहारी युवाओं की जिद है जन सुराज और जन सुराज के माध्यम से बिहार को सुधारने की जिद पर युवा शक्ति अड़ गई है।

बिहार के युवाओं में बड़ी बेरोज़गारी है और नौकरियां दूसरे प्रदेशों के लोग ले जा रहा है। बिहार में डोमिसाइल लागू किया जाना चाहिए ताकि बेरोजगारी का दंश झेल रहे बिहारी युवाओं को रोजगार मिल सके और पलायन कम हो सके।

प्रशांत किशोर ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जब- जब युवा शक्ति अंगड़ाई ली है बदलाव आया है। उन्होंने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और कहा कि आपके बीच से ही लोग मुखिया, जिला परिषद, विधायक आदि बनेंगे। इस भीड़ में बैठे युवाओं में से बहुतेरे विधानसभा के लिए चुन कर आयेंगे विश्वास रखिए।

उन्होंने कहा कि महान दार्शनिक अरस्तू ने कहा था कि जब समाज के अच्छे लोग राजनीति से दूर हो जाते है तब कोई मूर्ख शासन करने लगता है। सभी समाज में अच्छे लोग हैं जिन्हें ढूंढ कर जन सुराज राजनीति में भागीदार बना रहा है। आपको साधन संसाधन की चिंता नहीं करनी है। उसकी चिंता अपने भाई प्रशांत किशोर पर छोड़ दीजिए।

पीके ने कहा कि एक करोड़ संस्थापक सदस्यों के साथ दो अक्टूबर को जन सुराज नाम से एक पार्टी बनाई जाएगी। प्रशांत किशोर ने दुहराया कि जन सुराज आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा और सरकार बनाएगा। कार्यक्रम को पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, डॉ. संजय पासवान ने भी संबोधित किया।

जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने उक्त जानकारी दी। मौके पर एम एल सी अफाक अहमद, अवैस अंबर, शाहनवाज बदर, भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर की पुत्री डाक्टर जागृत, पदयात्री राज कुमार राज, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, अभिषेक नारायण सिंह,रिषभ कुमार समेत अनेक लोग मंच पर मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here