-
शाम पांच बजे तक मध्य प्रदेश में 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
-
छत्तीसगढ़ में लगभग 70 फीसदी मतदान हुआ
-
दोनों राज्यों में वोटिंग का फाइनल आकड़ा आना बाकी
-
वोटिंग के बाद बोले शिवराज सिंह चौहान- भाजपा के पक्ष में एकतरफा मतदान
-
वोटिंग से पहले लाडली बहनों के बीच पहुंचे सीएम शिवराज
-
लोरमी से चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव
-
बिलासपुर में की परिवार के साथ वोटिंग, बोले- परिवर्तन होगा
-
दुर्ग ग्रामीण से गृहमंत्री ताम्र ध्वज साहू ने वोटिंग की, सत्ता में वापसी की बात कही
-
छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने वोट डाला, कांग्रेस की जीत का दावा किया
-
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- कांग्रेस सत्ता में आएगी
-
बुधनी में वोटिंग से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा की पूजा की
-
मुरैना में दो बूथों पर भिड़ंत, पथराव, पुलिस ने पथराव करनेवालों को खदेड़ा
-
छत्तीसगढ़ में पहले घंटे में पांच फीसदी से अधिक वोटिंग
-
भोपाल से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने मतदान किया, वोटरों से मतदान की अपील की
रायपुर/भोपाल. मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर पोलिंग समाप्त हो गयी है. पांच बजे तक के जो आकड़े दोनों राज्यों में आए हैं, उसमें मध्य प्रदेश में ज्यादा वोटिंग होने की बात सामने आ रही है. वहां सत्तर फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में लगभग 70 फीसदी मतदान की खबर है. पोलिंग के फाइनल आकड़े अभी आने बाकी है. मतदान का प्रतिशत और बढ़ सकते हैं. ये भी कह सकते हैं कि मध्य प्रदेश के वोटरों ने बंपर वोटिंग की है. वहीं, छत्तीसगढ़ में भी अच्छी वोटिंग हुई है.
मध्य प्रदेश के भिंड में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया गया है. तनाव के बाद प्रशासन की ओर से ये कदम उठाया गया है.
मध्य प्रदेश के छतरपुर में 1587 पोलिंग बूथ पर 10 बजे तक 15 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. बड़ी संख्या में वोटर पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं.
वहीं मुरौना में दो गुटों में हंगामा किया था, दोनों ओर से पथराव हुआ था, लेकिन जल्द ही सुरक्षा बलों ने पथराव करनेवालों को मौके से भगा दिया. इसके बाद बूथ पर वोटिंग करनेवालों की लंबी लाइन लग गयी.
छत्तीसगढ़ में आरंग से कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहेरिया ने मतदान किया. प्रदेश सरकार में मंत्री हैं शिव डहेरिया.
बिलासपुर जिले के डहरिया में वोटिंग का बहिष्कार. ग्रामीणों ने रोड नहीं, तो वोट नहीं का नारा दिया. 1983 से अब तक नहीं बन सकी है सड़क. गांव के लोगों ने वोटिंग नहीं की. ग्रामीण एकट्ठा होकर नारेबाजी कर रहे हैं.
जांजगीर- चंपा जिले में वोटरों में उत्साह देखा गया. फर्स्ट टाइम वोटर्स कर रहे हैं बढ़ चढ़ कर मतदान. सुबह ही मतदान के लिए बूथ पर पहुंच गये मतदाता.
बिलासपुर में वोटिंग के बाद भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने परिवार के साथ वोटिंग की और कहा कि इस बार भाजपा की सरकार बनेगी. पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राज्य में कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण में ज्यादातर सीटों पर कमल खिलेगा. लाइन में लग कर अरुण साव ने किया मतदान.
रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज शर्मा ने क्षेत्र में निकलने से पहले माता- पिता का आशीर्वाद लिया. नास्ता किया और फिर क्षेत्र के लिए निकल गये. उन्होंने कहा कि आज वोटिंग का दिन है, लेकिन जो बच्चा पाल साल तक पढ़ता है, उसे परीक्षा से डर नहीं लगता है. पूरे परिवार के साथ पंकज शर्मा ने वोटिंग की. उनके पिता सत्यनारायण शर्मा अभी रायपुर ग्रामीण से विधायक हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार से ज्यादा सीटें इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिलेंगी. भाजपा नेता तुलसी सिलावट पूजा करने के बाद घर से निकले और मतदान किया. प्रदीप जायसवाल ने किया वोट. बोले भाजपा जोरदार तरीके से वापसी करने का जा रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वोटिंग से पहले पूजा करने पहुंचे. पहले मंदिर में जाकर पूजा की और उसके बाद नर्मदा के तट पर पहुंचे. पत्नी साधना सिंह के साथ पूजा की. नर्मदा के तट पर पहुंच कर मां नर्मदा की पूजा की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने. बुधनी सीट से चुनाव लड़ते हैं. शिवराज सिंह चौहान जिस बूथ पर वोट डालते हैं, उसकी ईवीएम 40 मिनट तक खराब रही. अब वोटिंग हो रही है. पत्नी के साथ बेटे कुणाल और कार्तिक पूजा के दौरान मौजूद रहे. सीएम शिवराज ने कहा कि सब जगह उत्साह है. लाडली बहनों के साथ बड़े- बुजुर्ग और बेटे- बेटियां सब उत्साह के साथ वोट कर रहे हैं. बहुत अच्छी सूचनाएं मिल रही हैं. शिवपुरी में यशोधरा राजे सिंधिया ने किया मतदान. यशोधरा राजे इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मां पितंबरा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वोटिंग के लिए जाएंगे. खारगोन भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार ने मतदान किया. मंदसौर भाजपा प्रत्याशी यशपाल सिसोदिया ने किया वोट.
प्रह्लाद पटेल ने वोटिंग से पहले मां नर्मदा का आशीर्वाद लिया. पत्नी के साथ मां नर्मदा के तट पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री चुनाव ल़ड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक मां नर्मदा से हम लोगों ने लिया है. अब मां को कुछ लौटाने का समय आ गया है. केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने कहा कि जब हम मां नर्मदा के पास आते हैं, तो यहां केवल श्रद्धा का भाव होता है.
छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में जाकर सुबह पूजा की. इसके बाद मतदान किया. कांग्रेस की सत्ता में वापसी का दावा किया. मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि प्रचंड बहुमत से इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा के शासन से लोग ऊब चुके हैं.