छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचरण ने पत्नी ने शुभ्रा हरिचरण के साथ मतदान किया. वो आदर्श मतदान केंद्र पर वोट करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान राज्यपाल ने राज्य के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिनता ज्यादा मतदान होगा, उससे लोकतंत्र और मजबूत होगा.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण में मतदान हो रहा है. दिन में दो बजे तक लगभग पचास फीसदी मतदान हो चुका है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने परिजनों के साथ मतदान किया. वो रायपुर से दुर्ग अपने आवास पहुंचे, जहां से पत्नी और बच्चों को साथ मतदान के लिए गये. मुख्यमंत्री ने लाइन में लगकर मतदान किया. पाटन की कुरुदडीह पोलिंग बूथ पर मुख्यमंत्री ने वोटिंग की. उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा किया. इससे पहले मुख्यमंत्री सुबह पूजा करके दिन की शुरुआत की.
डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने भी मतदान किया. वो अपने परिजनों के साथ मतदान के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य में कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि सत्तर पार के नारे को सही साबित करने की दिशा में कांग्रेस आगे बढ़ रही है. डिप्टी सीएम ने भी दिन की शुरुआत पूजा के साथ की.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने वोटिंग की. वो अपनी पत्नी ज्योत्सना महंत और बेटे के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे. उन्होंने राज्य के लोगों से मतदान की अपील की. विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के फिर से सत्ता में वापसी का दावा किया.
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने मतदान के बाद कहा कि हमने नवा छत्तीसगढ़ की प्रगति गाथा को आगे बढ़ाने के लिए मतदान किया है.
छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने मतदान किया. परिजनों और समर्थकों के साथ वोटिंग करने के लिए पहुंचे. उन्होंने राज्य के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बिलासपुर में वोटिंग की. वो संभाग की लोरमी सीट से चुनाव मैदान में हैं. सुबह पहले मतदान करनेवालों में अरुण साव शामिल थे. उन्होंने प्रदेश में बदलाव की बात कही और कहा कि लोगों का रुझान बता रहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आ रही है.