-
ढाई – ढाई की टर्म पर बनी थी छत्तीसगढ़ में सरकार
-
भूपेश बघेल ने दिल्ली की झोली बढ़ अपना टर्म बढ़वाया
-
मुंगेली और महासमुद की सभा में बोले पीएम मोदी
-
पीएम मोदी बोले- महासमुद में मेरी इस चुनाव की आखिरी रैली
-
मैंने ऐसी ही नहीं कहा- हम शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आए हैं
-
हम सालों से राजनीति में हैं, हवा का रुख देख कर भांप लेते हैं
-
पहले ओबीसी समाज को गाली दे रहे थे दिल्ली वाले कांग्रेस नेता
-
अदालत के कहने के बाद भी माफ मांगने को तैयार नहीं
-
कांग्रेसियों ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया था
मुंगेली/महासमुद. छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दो सभाएं की. ये राज्य के चुनाव में पीएम की सभा का आखिरी दिन था. इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों सभाओं में कहा कि काका भूपेश बघेल चुनाव हार रहे हैं. वो ढाई- ढाई साल के टर्म पर मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन हजारों करोड़ डकारे और उसे दिल्ली को खिला कर अपना टर्म बढ़वा लिया. जिससे पुराने कांग्रेसी नेता नाराज हैं और उन्होंने सीएम को हरवाने का मन बना लिया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा दमदार तरीके से छत्तीसगढ़ की सरकार में वापसी करेगी. ये सात नवंबर के चुनाव से तय हो गया है. तीस टका कक्का का जाना पक्का हो गया है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले कांग्रेस की सरकार राज्य में बनी थी, जिसने केंद्र सरकार को राज्य में काम करने से रोका, क्योंकि हम जो योजना चलाते हैं, उसमें उनके मन का काम नहीं होता है. उनका एक मात्र लक्ष्य छत्तीसगढ़ को लूटो, अपनी तिजोरी भरो. जब ये लूटनेवाली सरकार यहां से जाएगी, तो विकास करनेवाली भाजपा की सरकार आएगी, तब ऐसा विकास होगा, जिसका छत्तीसगढ़ हकदार है.
पीएम ने कहा कि कांग्रेस किस तरह से धोखा देती है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण गरीब को घर देनेवाली योजना है. हर परिवार का सपना होता है, उसका अपना पक्का घर हो. अगर बात करें, तो कच्चे आवास में सबसे ओबीसी, दलित और आदिवासी परिवार रहते हैं. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद हमने तय किया, देश में अब कोई गरीब झुग्गी झोपड़ी फुटपाथ और कच्चे घर में जिंदगी नहीं गुजारेगा. देश में 10 साल में 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिये हैं. छत्तीसगढ़ में जब तक भाजपा सरकार थी, तब तक काम हुआ.
पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मैंने संगठन का काम किया, यहां के हर गली मुहल्लों में गया हूं. मेरे मन में था कि मुझे छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करना चाहिए. भाजपा की सरकार थी, दस लाख आवास बनाए थे. जैसे कांग्रेस की सरकार आई. उसने देखा कि मोदी की योजना में कमीशन संभव नहीं है. उन्होंने तुरंत गरीबों के आवास में रोड़ा अटकाना शुरू कर दिया. अब आपने कांग्रेस की सरकार को हटाना तय कर दिया है. जैसे भाजपा की सरकार बनेगी, मुझे यहां गरीबों को पक्के घर बनाने का अवसर मिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई गरीब आपके पास आए और उसे रोटी खिला दो, तो पुण्य मिलता है या नहीं. अगर मोदी उसको पक्के घर का सपना दे दे, तो उसका पुण्य मिलता है या नहीं. ये पुण्य किसको मिलता है. इस पर सभा मौजूद लोगों ने कहा कि मोदी को मिलता है, तो पीएम ने कहा कि ये आशीर्वाद हमें नहीं आपको मिलता है, क्योंकि आपने मुझे सत्ता में बैठाया है. मैंने 18 लाख आवास बनाने का संकल्प कर लिया है. उसके लिए पैसा भी निकाल दिया है. मेरी गारंटी पक्की होती है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि सुदूर तक अच्छी सड़के बने, रेल कनेक्टिविटी हो, इसके लिए केंद्र सरकार बहुत पैसे दे रही है. इसी वजह से छत्तीसगढ़ को सड़क और रेल के मद में खूब पैसा दिया गया है. पहले जब रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी, तब जितना पैसा मिला था, उसका दोगुना पैसा हमारी सरकार ने दिया. यहां की सरकार ने हर घल नल का जल पहुंचाने की योजना रोकना चाहा. वास्तव में जब तक भ्रष्टाचार करने को नहीं मिले, तब तक ये योजना को रोकते हैं. यहां की माताएं बहने कह रही हैं, अब नहिं सहिबो, बदलि के रहिबो.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि समर्पित कांग्रेसी सीएम भूपेश बघेल से बहुत चिढे हुए हैं. छत्तीसगढ़ के तीस परसेंट वाले कक्का की करारी हार पक्की है. हर तरफ से खबरें आ रही हैं, यहां के सीएम का विधायक तक बनना मुश्किल है. समर्पित कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को हराने की ठान ली है. कांग्रेस के पुराने दिग्गजों को लग रहा है. बहुत बड़ा धोखा मुख्यमंत्री और आलाकमान ने किया है. ढ़ाई-ढ़ाई साल का फार्मूला बना था. ऐसी कोई पार्टी देखी है, जिसको घर में एग्रीमेंट करना पड़े, इनको करना पड़ा.
पीएम ने कहा कि 2018 में समय तय हुआ, भूपेश बघेल ढाई साल मुख्यमंत्री रहेंगे. इस दौरान उन्होंने हजारों करोड़ का घोटाला किया और पैसे का पहाड़ खड़ा करके सारा खेल बदल दिया. कहनेवाले कह रहे हैं कि कांग्रेस के आलाकमान तक पैसे गये हैं. अगले ढाई साल और खरीद लिये. भूपेश बघेल के बेटे और नाते-रिश्तेदार हों, सबने सुपर सीएम बन कर छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है. इन सभी भ्रष्टाचारियों को क़ड़ा सबक सिखा कर रहेंगे. कांग्रेस ने जो भ्रष्टाचार का खेल खेला है, वो बंद होना चाहिए या नहीं होना चाहिये. इस पर सभाओं में आए लोगों ने कहा हां.
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के तमाम अफसर जेल में हैं, आगे क्या होगा, देखते रहिये. ये सिर्फ भ्रष्टाचार का मामला नहीं है. ये बड़ा अपराध है, ये छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है. आप 508 करोड़ मोबाइल पर लिखेंगे, तो मोबाइल बोलेगा, महादेव सट्टेबाजी घोटाला. सारी दुनिया को इसका पता चल गया है. अब सारे छत्तीसगढ़ को मालूम है, जो गोबर में भी खा जाता है, वो कुछ छोड़ता होगा क्या.
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी पर आंच डालने की कोशिश की है. हर छत्तीसगढ़ियों की जिम्मेदारी है कि 17 नंवबर को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर कांग्रेस को साफ कर दें. मैं छत्तीसगढ़ के युवा साथियों से कहना चाहता हूं. पीएससी घोटाला एक ट्रेलर है. अगर आपने नहीं रोका, तो ये कांग्रेस का अड्डा बना देंगे. साढ़े चार साल तक युवाओं की याद नहीं आई. अब आधे अधूरे इंतजाम कर रहे हैं.
दिल्ली से आए कांग्रेस के कुछ महाज्ञानी नेता मेरी जाति का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. हमें ओबीसी बता रहे हैं. इससे पहले जो चुनाव हुए, उनमें ये लोग पूरे देश के ओबीसी को चोर कह रहे थे. यहां के साहू समाज के साथ पांच साल तक क्या किया, सब जानते हैं. ये वही कांग्रेस है, जिसने पंचाय़त से पर्यालियामेंट तक सरकारें चलायी, लेकिन ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया. ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया. इसी कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया. इन सारे कामों को करने की हमने गारंटी दी थी और करके दिखाया. आदिवासी क्षेत्रों में रहनेवालों का स्वास्थ्य भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है. कांग्रेस को इससे कोई वास्ता नहीं रहा है. आदिवासी क्षेत्रों मे एनीमिया की स्थिति बदतर हुई है. आपको इस स्थिति से बचाने के लिए केंद्र सरकार की भाजपा सरकार पोषण अभियान चला रही है. गरीब परिवारों को राशन, चने और चावल की सुविधा दे रहे हैं. मुफ्त राशन की योजना को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है.
पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही सांवरेगी. यहां उद्योगों की बहुत संभावना है. बड़ी कंपनियां आने को आतुर हैं. इसका लाभ चाहिये, इसलिए यहां भाजपा की सरकार चाहिये. उद्योग और टूरिज्म तभी बढ़ता है, जब अपराध, दंगे और हिंसा रुकती है. कांग्रसे ने यहां इसका गढ़ बना दिया है. गुंडागर्दी समाप्त हो, इसलिए भाजपा सरकार जरूरी है, जहां भाजपा की सरकार है, वहां से गुंडे दूसरे राज्य में भाग जाते हैं. कई स्थानों पर कहते हैं कि जेल में ही रहने दो.