- Advertisement -spot_img
HomeबिहारPM Modi on Nitish – नीतीश कुमार का बयान- देश का अपमान...

PM Modi on Nitish – नीतीश कुमार का बयान- देश का अपमान करा रहे

- Advertisement -spot_img

CG Election 2023

  • माताओं- बहनों की मौजूदगी में ऐसी भाषा बोली

  • इंडी गठबंधन का कोई नेता एक शब्द बोलने को तैयार नहीं

  • तीसरे कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को टॉप थ्री में लाऊंगा

  • ये मोदी की गारंटी- अब गरीबों के पैसों में कोई हकमारी नहीं

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में बुधवार को तीन सभाएं की, जिसमें उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ की. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिये बयान को लेकर वार किया. उन्होंने कहा कि ये महिलाओं के साथ भद्दा मजाक है.

कल्पना के परे बयान दिया

पीएम ने दमोह, गुना और मुरैना में चुनावी सभाएं कीं. गुना में उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने विधानसभा में माताओं – बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें कीं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्हें कोई शर्म नहीं. कितना नीचे गिरेंगे. दुनिया में देश का अपमान करा रहे हैं. नीतीश कुमार के बयान पर इंडी अलायंस के नेताओं की ओर से बयान नहीं आने को भी पीएम ने मुद्दा बनाया और कहा कि माता- बहनों के भयंकर अपमान पर कोई एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है. ऐसा दृष्टिकोण रखनेवाले आपका भला कर सकते हैं क्या.

हां, हम पांडव की राह पर चल रहे

प्रधानमंत्री ने दमोह की सभा में कहा कि जब मेरा तीसरा कार्यकाल शुरू होगा, तब मैं देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया के टॉप-3 में लाकर रहूंगा. ये मोदी की गारंटी है. उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष के पांडवों वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मुझे गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं. मल्लिकार्जुन खगड़े ने ग्वालियर की चुनावी सभा में कहा था कि भाजपा में पांच पांडव हैं. इनमें ईडी, आईटी, सीबीआई, इसके अलावा चौहान और मोदी हैं. ये पंच पांडव हैं. ये पांडव अलग हैं.

रिमोट से चलते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 तक 10 सालों तक लोगों ने कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन किसी को पता नहीं था कि देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्योंकि तब सब रिमोट से चल रहा था. अब भी कांग्रेस की रिमोट की आदत नहीं जा रही है. उस समय मनमोहन सिंह रिमोट से चलते थे. अब मल्लिकार्जुन खड़गे रिमोट से चल रहे हैं.

भ्रष्ट मशीन के टायर पंक्चर किये

पीएम मोदी ने कहा कि हमको दिन भर में सौ बार गालियां दी जाती हैं. गालियां देनेवाले किसी न किसी केस में फंसे हैं. जमानत पर जिंदगी गुजार रहे हैं. भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई रुकेगी नहीं, क्योंकि आपने अपने बेटे को दिल्ली में बैठा रखा है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को लूटने की मशीन बनाई थी, वो मशीन ऐसी थी कि सरकार अगर एक रुपए भेजती थी, तो सिर्फ 15 पैसे लोगों के पास जाते थे. बाकी कांग्रेस नेताओं की तिजोरियों में पहुंच जाते थे. मैंने भ्रष्ट मशीन के सारे टायर पंक्चर कर दिये हैं.

मंदिर बना रहे, 4 करोड़ घर बनाए

पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर कहा कि हमने राम मंदिर बनाया है. साथ ही चार करोड़ लोगों के घर भी बनाएं हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से गरीबों को जो पैसे भेजे जाते हैं. अब उस पर कोई पंजा नहीं मार सकता है. वो जमाना चला गया है. अगर एमपी में गलती से भी कांग्रेस आ गयी तो 85 फीसदी कमीशन तय है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मेरे अच्छे मित्र हैं. लेकिन आज उनका हाल ऐसा कर दिया है, वो कुछ कर नहीं पाता. जब रिमोट चलता है, तो सनातन को गाली देते हैं, लेकिन रिमोट बंद होते ही उन्होंने सनातन को याद किया.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here