-
बस्तर की सभा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
-
तीन दिसंबर को बनेगी भाजपा की सरकार
-
मोदी की गारंटी समय पर पूरा होने का नाम
-
नौ साल में एक लाख करोड़ का धान खरीदा
-
90 वनोपज का मूल्य दे रही है केंद्र सरकार
PM Modi Kanker Rally: छत्तीसगढ़ के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सभा बस्तर में हुई, जहां उन्होंने अपनी सरकार के कामों को गिनवाया और कहा कि मोदी की गारंटी है समय पर काम होने की है. कांग्रेस की ओर से दी गयी गारंटियों के बारे में भी पीएम ने चर्चा की और शराबबंदी से लेकर अन्य वादों को लेकर निशाना साधा.
PM Modi ने कहा मेरा जोहार कह देना
PM Modi Kanker Rally: प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपको बताता हूं कि कांकेर क्यों आया हूं. मुझे मालूम है कि आप वोट बीजेपी को देंगे. छत्तीसगढ़ में अगली सरकार बीजेपी की बनेगी. मैं तो आपको छत्तीसगढ़ में बीजेपी के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण देने आया हूं. आप लोग जरूर आइयेगा. पीएम ने रैली मौजूद लोगों से कहा कि आप मेरा एक काम करोगे. इस पर रैली में मौजूद लोगों ने हां में जबाव दिया, तो पीएम ने कहा कि ऐसे नहीं हाथ उठा कर बताइये, हमारा एक काम करोगे. इसके बाद लोगों ने हाथ उठाकर हामी भरी, इसके बाद पीएम ने कई बार लोगों से कहा कि आप मेरा काम करोगे. जब सब लोगों ने हाथ उठा दिया, तो पीएम ने कहा कि यहां से जब घर वापस जाना, तो घर के सब लोगों से मेरा जोहार कह देना.
छत्तीसगढ़ को मज़बूत करना मिशन
PM Modi Kanker Rally: लगभग 50 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने विस्तार से बात की. विजय संकल्प रैली में पीएम ने कहा कि बीजेपी का मिशन छत्तीसगढ़ की पहचान को मजबूत करना है. कांकेर में बीजेपी के लिए भारी समर्थन देखा जा सकता है. बीजेपी आदिवासी और पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा करना चाहती है. मुझे पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनेगी, क्योंकि यहां के लोगों ने मन बना लिया है.
धान खरीद में घोटाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता झूठ बोलते हैं. धान खरीद में इन्होंने झूठ बोला. मैं आपको बताता हूं पिछले नौ सालों में केंद्र की सरकार ने छत्तीसगढ़ से एक लाख करोड़ का धान खरीदा है. धान किसानों के चेहरे पर खुशहाली की गारंटी बीजेपी ने ली है. पीएम सम्मान निधि के तहत पूरे देश के किसानों को अब तक 2.60 लाख करोड़ रुपये दिये गये हैं. छत्तीसगढ़ के हर किसान के खाते में अब तक 28 हजार रुपए आए हैं. बीजेपी की सरकार बनेगी, तो आपको मोटे आनाजों यानि मिलेट्स के भी सही दाम मिलेंगे.
PM Modi Kanker Rally: मक्के का क्या हुआ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सालों पहले कांग्रेसवालों ने गाजे-बाजे के साथ मक्का प्लांट का शिलान्यास किया था. कांग्रेस नेता कहते थे- प्लांट लगेगा, तो मक्का किसानों को ज्यादा पैसा मिलेगा. मक्के से इथनॉल बनाया जाएगा, लेकिन प्लांट लटक गया. जिन किसानों की जमीन ली गयी. उनकी कोई सुधि लेनेवाला नहीं है. आज बस्तर के किसान पूछ रहे हैं, बताओ कक्का, कहां गया मेरा मक्का. मक्का प्लांट के नाम पर धोखा देनेवालों को क्या आप माफ कर सकते हैं. क्या आप ऐसे धोखा देनेवालों को फिर से मौका देंगे.
जिसने लूटा, उसको लौटाना होगा
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आपने मुझे कुर्सी पर बैठाया है. इसलिए ये मोदी की गारंटी है, जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है, उसे सबकुछ लौटाना होगा. हम आपसे पूछते हैं, क्या मुझे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिये या नहीं लड़ना चाहिये. चोर-लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये या नहीं करनी चाहिये. आपके आशीर्वाद की ताकत है कि न मोदी झुकता है, न डरता है, मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है.
अब नहीं सहिबो, बदलि के रहिबो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार को आंकड़ा देने में भी कांग्रेस की सरकार ने हेरा-फेरी की. कांग्रेस की सरकार ने गौ माता के नाम पर भ्रष्टाचार की मलाई खाई. भैया और दीदी ने पांच साल पहले आपसे शराबबंदी का वादा किया था. आपके बच्चों को नुकसान हो रहा है. आपकी कमाई लुट रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने वादा पूरा करने की जगह पर शराब का घोटाला कर दिया. यानी इसमें फायदा कांग्रेस के नेताओं को हुआ. इसलिए हर दाई – दीदी कह रही है…अब नहीं सहिबो, बदलि के रहिबो.
250 प्लांट का पता नहीं
PM Modi Kanker Rally: प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. कहा कि इससे सिर्फ देश को नुकसान नहीं होता है. आपकी संपत्ति की लूट भी होती है. कांग्रेस के लोग आपके कोयले को लूट रहे हैं. उसमें कमीशन खा रहे हैं. कांग्रेस की सरकार को गौमाता से इतनी नफरत क्यों हैं. गौमाता के नाम पर पशुपालकों को धोखा देते हैं. आज मैं बहुत बड़ा खुलासा कर रहा हूं. कांग्रेस का दावा है कि यहां छत्तीसगढ़ में उसने 300 से ज्यादा गौवर्धन प्लांट खोले. लेकिन जब केंद्र सरकार ने वेरीफिकेशन करवाया, तो उसमें 250 फर्जी निकले. बंद पड़े हैं. ये कांग्रेस की सच्चाई है और उसका ट्रैक रिकार्ड है.
कांग्रेस नेताओं ने तिजोरी भरी
PM Modi Kanker Rally: पीएम मोदी ने कहा कि दस साल तक देश में कांग्रेस की सरकार थी. उसके नेताओं ने अपनी तिजोरी भर ली. अब दस साल से वह सत्ता में नहीं हैं, तो उनकी तिजोरी खाली हो गयी है. इसलिए वह उन राज्यों को लूट रहे हैं, जहां उनकी सरकार है. छत्तीसगढ़ में भी यही हो रहा है. आपके मुख्यमंत्री के बारे में कहा जाता है…बीस टके के कक्का, आपका काम पक्का. ऐसी सरकार को आपको बाहर का रास्ता दिखाना है.
ओबीसी को क्या दिया?
PM Modi Kanker Rally: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी के लिए क्या किया. उनसे ओबीसी के नाम पर सिर्फ धोखा दिया और गाली देने का काम किया. आपको याद है ना जब हम 2014 में चुनाव मैदान में आए थे, तो सिर्फ इसलिए कांग्रेस नेताओं ने गालियां दीं, क्योंकि मैं ओबीसी समाज से आता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इतने दिनों तक आपके साथ जो किया, उसकी सजा आप देंगे ना. छत्तीसगढ़ की बेटियों के साथ जो अन्याय हुआ, उसका बदला लेंगे ना.