- Advertisement -spot_img
HomeबिहारPatna Jaam: राजधानी पटना को मिलेगी जाम से मुक्ति, केंद्र सरकार ने...

Patna Jaam: राजधानी पटना को मिलेगी जाम से मुक्ति, केंद्र सरकार ने दी एलीवेटेड रोड को स्वीकृति

- Advertisement -spot_img

Patna Jaam: बिहार की राजधानी पटना को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने एलीवेटेड रोड को स्वीकृति दे दी है।

बता दें कि भारी वाहनों के आवागमन से पटना के एनएच 30 पर अक्सर जाम लगा रहता है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब यह सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। केंद्र सरकार ने एलीवेटेड सड़क की दी स्वीकृति दे दी है।

बिहार की राजधानी पंटना में 13 किलोमीटर एलीबेटेड सड़क का केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इस सड़क मार्ग बनाने के लिए 2007 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति भी दे दी गई है।

यह रोड अनिशाबाद एनएच30 से ले कर दीदारगंज के समीप गुरुद्वारा मोड़ तक बनेगा। इससे भारी वाहनों से होने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी।

केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी को इस योजना को स्वीकृति देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आभार प्रकट किया है।

जानकारी के मुताबिक पटना के एनएच-30 पर दिन से लेकर रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आवागमन बहुत कठिन होती है। ट्रक, ट्रैक्टर, निजी बस और स्कूल से निकलने वाले काफी संख्या में बस खुलने के कारण भयंकर जाम की स्थिति बनी रहती है।

सांसद रविशंकर प्रसाद ने इन सबों को देखते हुए तकनीकी जांच के बाद पाया कि अनिशाबाद से दीदारगंज समीप गुरुद्वारा मोड़ तक लगभग 13 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क ही एक मात्र विकल्प है।

इस समस्या को लेकर उन्होंने केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी से इस संदर्भ में आग्रह भी किया था और कई बार पत्राचार भी किया था। अब इसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृत दोनो प्राप्त हो गई है और इस पर 2007 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जाएगी।

इसका डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की दिशा में कार्यवाही शुरू हो गई है और कुछ महीनो में ये भी पूरा हो जाएगा। इस बड़ी योजना के पूर्ण होने से अब बस, ट्रक, कार एवं अन्य भारी वाहनों को सीधा एलिवेटेड सड़क से होते हुए टोल टैक्स पार कर के फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा आदि के लिए कम समय में यात्रा कर पाएंगे।

योजना की स्वीकृति देने के बाद सांसद रविशंकर प्रसाद ने उनसे सार्वजनिक हित के लोक महत्व और योजना के लिए उन्होंने एक पत्र लिखा है, जिसमें एनएच-83 डोभी से आकर पटना के पुनपुन के बाद समाप्त हो गई है तथा एनएच-30 दीदारगंज से गुजरती है।

इस पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि एनएच-83 और एनएच-30 (पुनपुन से दीदारगंज) को वर्तमान पुनपुन सुरक्षा बांध पथ को विस्तारीकरण कर जोड़ देने का आग्रह भी किया है।

वर्तमान में इस सुरक्षा बांध से सैंकड़ों की संख्या में गांव के लोगो का आवागमन होता है, जिनमे कंडाप, तारणपुर, लंका कछुआरा, गोपालपुर, गौरीचक, फतेहपुर, माधोपुर, यमुनापुर, अलावलपुर, दौलतपुर सहित सैंकड़ों गांव प्रमुख हैं।

एनएच-83 पुनपुन से एनएच-30 दीदारगंज तक जोड़ने से यह पथ पटना के रिंग रोड का काम करेगा और पटना शहर में वाहनों के आने पर बहुत कमी आयेगी।

डोभी-गया से आने वाले सारे वाहन दीदारगंज से होते हुए फतुहा, बख्तियारपुर, भागलपुर आदि निकल जायेंगे। इससे इस पूरे इलाके का विकास भी बहुत तेजी से होगा।

उन्होंने इस दिशा में भी कार्यवाही का आग्रह किया है। सुरक्षा बांध के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण से और दोनों राजमार्ग को जोड़ने से पटना के ग्रामीण क्षेत्र में काफी विकास होगा ।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here