Patna Accident: बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। नगर निगम के हाईवा ने जंक्शन से आ रहे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
पटना के यारपुर पुल पर नगर निगम के हाईवा गाड़ी ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में ऑटो में सवार छह लोगों में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए।
मृतक की पहचान वैशाली निवासी कुमार गौरव (23) के रूप में हुई है। घायलों में धर्मवीर कुमार (40), दीपक कुमार (40), उनकी पत्नी अमिता भारती (31) एवं दो जुड़वा बच्चे अनुज राज एवं तनिश कुमार (4) शामिल हैं।
सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पटना ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम के गाड़ी एवं ऑटो को जब्त कर थाना ले आई है।
घटना के संबंध में ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को एक ऑटो से 6 व्यक्ति सवार होकर पटना स्टेशन की तरफ से आ रहे थे। जैसे ही ऑटो यारपुर पुल पर पहुंची सामने से तेज रफ्तार से आ रहे नगर निगम के हाईवा ने सामने से ऑटो में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही ऑटो बीच सड़क पर पलट गई और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना होते ही हाईवा का चालक गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और किसी तरह सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गर्दनीबाग थाने को दी। सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाना और ट्रैफिक थाना गांधी मैदान की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया।
इस हादसे मे एक युवक की मौत हो गई, जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।