Pappu Yadav : बिहार की पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अब सरकार एनडीए की नहीं, बल्कि इंडिया की होगी। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर भी उन्होंने तंज कसा।
Bihar : जिस तरह से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ा गया, उस तरह से बिहार में चुनाव क्यों नहीं लड़ा गया? आप कई सीटों पर बहुत ही कम वोटों से हारे हैं लेकिन वहीं राहुल गांधी जहां-जहां अपनी यात्रा में गए, वहां-वहां का परिणाम भी आप देख लीजिए।
पप्पू यादव ने कहा कि अब सरकार एनडीए की नहीं, बल्कि इंडिया की होगी। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर भी उन्होंने तंज कसा।
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी और चिराग जी आपके भरोसे और आपके रहम ओ करम पर एनडीए की सरकार है। आप चरण पादुका भी कर लिए हैं। तो आप सबसे पहले 69% जो आरक्षण दिये हैं देश में, उसको लागू करवाइए। दूसरा जाति जनगणना लागू करवाइए।
तीसरा विशेष राज्य का दर्जा दीजिए। विशेष पैकेज लीजिए। और जो बिहार में पलायन की स्थिति है बाढ़ की स्थिति है, हाईडेम बनवाइये। अधिक से अधिक एयरपोर्ट हो, पूर्णिया में हो, इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़े, आप करिए डेवलपमेंट मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक डेवलपमेंट हो।
पप्पू यादव ने राहुल और प्रियंका गांधी को अपना आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि मेरी आईडियोलॉजी निश्चित रूप से राहुल गांधी प्रियंका गांधी जी की है।
उन्होंने बिना नाम लिए महागठबंधन के नेताओं से सवाल पूछा कि जिस तरह से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ा गया, उस तरह से बिहार में चुनाव क्यों नहीं लड़ा गया? आप कई सीटों पर बहुत ही कम वोटों से हारे हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि यूपी में अखिलेश कुमार, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लगातार संघर्ष किया। राहुल गांधी जहां-जहां अपनी यात्रा में गए हैं वहां वहां देख लीजिए। मीसा भारती के चुनावी प्रचार में गये और वहां का आप नतीजा देख लीजिये।
अंत में पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हम निश्चित रूप से मदद लेंगे। पूर्णिया के विकास के लिए और सहयोग के लिए। उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन की स्थिति, बाढ़ की स्थिति के लिए, पूर्णिया में एयरपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निश्चित रूप से सहयोग लूंगा।