Opium Recovered: झारखंड पुलिस ने चतरा जिले में दो लोगों को 1.4 करोड़ रुपये की अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
झारखंड के चतरा जिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 1.4 करोड़ रुपये की अफीम जब्त की है। चतरा के पुलिस अधीक्षक विकास पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के राजगुरु गांव में छापेमारी की और 28 किलोग्राम अफीम जब्त की। उन्होंने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान देवनंदन गंझू और पंकज कुमार के रूप में हुई है।
पलामू जिले में सोमवार को कोयल नदी में दो नाबालिग लड़कियां डूब गईं। मोहम्मदगंज पुलिस थाने के प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने कहा कि छह लड़कियां होली खेलने के बाद नहाने के लिए नदी में गई थीं। इस दौरान उनमें से दो डूब गईं। मृतकों की पहचान प्रिया कुमारी (9) और रूबी कुमारी (8) के रूप में की गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस बीच गढ़वाह जिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कई हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। बताया गया कि पुलिस टीम ने हुर मध्या गांव में शुभम पासवान के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को चार देशी आग्नेयास्त्र, तीन अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और गोला-बारूद मिला। पुलिस ने पासवान के इनपुट के बाद उसी गांव में राकेश चौधरी के घर से एक राइफल भी जब्त की।