- Advertisement -spot_img
HomeबिहारNitin Nabin: 36 में 36 वादों में फेल रही भूपेश सरकार

Nitin Nabin: 36 में 36 वादों में फेल रही भूपेश सरकार

- Advertisement -spot_img
  • जनता को बरगला कर 2018 में सत्ता में आए

  • कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा

  • 55 फीसदी किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए

  • धान पर बोनस दे कह रहे हम दे रहे पैसा

  • धान की खरीद को केंद्र ने चार गुना किया

Nitin Nabin: भाजपा के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन का कहना है कि भूपेश बघेल की सरकार सभी फ्रंट पर फेल रही है. पिछले चुनाव में 36 वादे किये थे, एक भी पूरा नहीं कर पायी. सरकार बनने के बाद केवल घोटाले होते रहे. शराब घोटाले से लेकर गोठान और गोबर खरीद में घोटाला हुआ. राहुल और सोनिया गांधी का समर्थन भूपेश बघेल को मिलता रहा, जिससे लगता है कि उन्हें भी छत्तीसगढ़ से चढ़ावा मिलता रहा. भाजपा सह प्रभारी ने नर्मदा न्यूज से विशेष मुलाकात में ये बातें कहीं.

आक्रोश है, सरकार बदल जाएगी

बिहार सरकार में मंत्री रहे नितिन नबीन लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. टिकट वितरण के बाद से बस्तर से लेकर कवर्धा तक पार्टी नेताओं के साथ बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. सुबह रायपुर से निकलते हैं और देर रात रायपुर वापसी होती है. एक दिन में तीन से चार विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें कर पार्टी की रणनीति समझा रहे हैं. नर्मदा न्यूज से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार से राज्य की जनता ऊब चुकी है. इस चुनाव में उसने सरकार बदलने का मन बना लिया. सत्ता में भाजपा की वापसी तय है.

कर्जा माफी में डंडी मारी

भाजपा सह प्रभारी ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने राज्य में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, जिसका ढिढोंरा कांग्रेस के नेता पीटते हैं, लेकिन कर्जमाफी चुनिंदा बैकों से ही हुई है, जिसकी वजह से 55 फीसदी किसानों का कर्ज माफी ही नहीं हो पाया. ऐसे किसान सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. उन्हें सरकार की नीयत पर भरोसा नहीं है. इस बार फिर वादे कर रहे हैं, लेकिन जब पिछला ही नहीं पूरा किया, तो इस बार भरोसा कैसे होगा.

तेंदूपत्ता किसानों को छला

भूपेश बघेल की सरकार ने प्रोत्साहन राशि और तमाम तरह की बातें कह कर तेंदूपत्ता तोड़नेवाले परिवारों को छलने का काम किया है. भाजपा की सरकार के दौरान तेंदूपत्ता तोड़नेवाले परिवारों को विशेष मदद दी जाती थी. पहनने के लिए जूते और कपड़े दिये जाते थे, लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने उसको बंद कर दिया.

सीएम तक पहुंची आंच

नितिन नबीन ने कहा कि राज्य में शराब का घोटाला हुआ, जिसमें कुछ अधिकारी जेल में बंद हैं. कुछ को जमानत मिली है. इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक आंच पहुंची, तो वो ईडी और सीबीआई का राग गाने लगे. वो जांच एजेंसियों पर सवाल उठा रहे हैं. राज्य में दो हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ है. इस पर वो सिर्फ बातें बना रहे हैं. अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत होती, तो उन्हें मामले को सीबीआई जांच के लिए देना चाहिये था, लेकिन मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश राज्य सरकार ने नहीं की.

महादेव एप में भूपेश के आदमी

भाजपा सह प्रभारी ने महादेव एप के जरिये किये गए भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इसमें भूपेश बघेल के लोग शामिल हैं. अब तक जो कार्रवाई हुई है, वो केंद्रीय एजेंसियों की वजह से हो पायी है. मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन वो अपना दामन नहीं देख रहे हैं.

चल रही बदलाव की लहर

नितिन नबीन ने कहा कि गोठान और गोबर घोटाला भी भूपेश बघेल की सराकर में हुआ है. अब लोग इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं, क्योंकि इसने सिर्फ ठगने का काम राज्य की जनता को किया. अब हर जगह पर बदलाव की लहर दिख रही है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here