रायपुर. नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. आज नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 70 वार्डों का आरक्षण तय हो जाएगा. SC के लिए 9 और ST के लिए 3 वार्ड आरक्षित होंगे, जबकि OBC का आरक्षण तय होना बाकी है.
महिलाओं के लिए 23 वार्ड आरक्षित होंगे, इसमें अनारक्षित वर्ग के 11 वार्ड शामिल होंगे. जबकि OBC के लिए आरक्षित वार्डों में 8 महिलाओं के लिए होंगे. वहीं SC के तीन और ST का एक वार्ड महिला के लिए आरक्षित होगा. आरक्षण की अधिकारिक घोषणा आज हो जाएगी.
इस चुनाव में 11.20 लाख वोटर वार्ड पार्षदों और मेयर का चुनाव करेंगी. पिछले चुनाव में नगर निगम क्षेत्र में 9.8 लाख वोटर थे. इस चुनाव में पहली बार मेयर सीधा जनता की ओर से चुना जाएगा.