रायपुर. राज्य सरकार का नक्सलियों के खिलाफ एक्शन और तेज होता जा रहा है. नए साल के पहले सप्ताह में दो मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं, एक जवान शहीद हो गया है. पहली घटना गरियाबंद में हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था. ये मुठभेड़ तीन जनवरी को हुई. इसके बाद चार जनवरी की रात अबूझमाड़ इलाके में मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया. इस दौरान एक जवान भी शहीद हुआ है. जवान की शहादत पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है.
जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा, कोंडागांव व जगदलपुर के सुरक्षा बलों के जवान अबूझमाड़ में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें चार नक्सली मारे गए. सभी के शव सुरक्षा बलों ने बरामद किये हैं. सभी वर्दी पहने हुए थे. पुलिस को इनके कब्जे से एके-47 और एसएलआर जैसे ऑटोमैटिक हथियार मिले हैं.
इस दौरान जवान सन्नू कारम शहीद हो गये, जो दंतेवाड़ा डीआरजी के जवान थे. इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने की है. सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.