NAXALI ARRESTED IN KANKER: छत्तीसगढ़ के कांकेर से बड़ी खबर है. यहां दो नक्सली कमांडर गिरफ्तार हुए हैं. दोनों पर 5-5 लाख का इनाम था।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में दो नक्सली कमांडर गिरफ्तार हुए हैं. दोनों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था. दोनों नक्सलियों के नाम विनोद अवलम और आसू कोरसा बताए जा रहे हैं. ये दोनों नक्सली उत्तर बस्तर डिवीजन में सक्रिय थे. जानकारी के मुताबिक, उन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब डीआरजी टीम के जवान सर्चिंग कर रहे थे.
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों से पिस्टल, दो रॉकेट लांचर और अन्य सामग्री भी बरामद की है. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि कांकेर पुलिस द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जाते हैं. इसमें डीआरजी और बीएसएफ के जवानों ने दो नक्सली कमांडरों को गिरफ्तार किया है.
उनमें से एक विनोद समन्वय टीम कमांडर के रूप में काम करता है. जबकि, आसू डिप्टी कमांडर के रूप में काम करता है. दोनों 5-5 लाख के इनामी हैं. इस तरह कांकेर पुलिस ने दस लाख रुपये के इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं. ये दोनों नक्सली एक नगर सैनिक हत्या, एक सैनिक की हत्या और एक ग्रामीण की हत्या में शामिल थे.
इस बीच सुकमा पुलिस ने 4 फरवरी को हुई मुठभेड़ का खुलासा कर दिया है. इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान हो गई है. मृतक की पहचान मड़कम भीमा कोंटा एरिया कमेटी में आरपीसी मिलिशिया सदस्य के रूप में हुई है. यहां से एक बारह बोर बंदूक, 3 राउंड, 1 नग पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस ने मारे गए नक्सली का पंचनामा करा दिया है.
इधर, कवर्धा में नक्सल मोर्चे से निपटने की रणनीति बनी. नक्सलियों को लेकर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की पुलिस ने संयुक्त बैठक की. यह बैठक एसपी कार्यालय में हुई. छत्तीसगढ़ के डीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि नक्सलियों से निपटने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
NAXALI ARRESTED IN KANKER: गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में कहा था कि माओवादियों पर हमले तेज होंगे. माओवादी खात्मे की ओर हैं. उन्होंने कहा था कि माओवादियों के खात्मे को लेकर सरकार नई रणनीति बनाएगी. उन्होंने यह बयान 30 जनवरी को सुकमा में हुए हमले का बाद दिया था. इस हमले में तीन जवानों की मौत हो गई थी और 15 जवान घायल हो गए थे.