Naxal Encounter Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए। उनके पास से नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है।
सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो माओवादियों को जवानों ने ढेर कर दिया, साथ ही नक्सली डम्प सामाग्री भी बरामद की गई है।
सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो माओवादियों को जवानों ने ढेर कर दिया, साथ ही नक्सली डम्प सामाग्री भी बरामद की गई है।
23 सितंबर को थाना चिंतलनार एवं कैम्प मुकरम से जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर और 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी ग्राम करकनगुड़ा और आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान के लिये सर्चिंग पर निकली थी।
अभियान के दौरान नक्सलियों के जगरगुंडा कमेटी और पीएलजीएल बटालियन सदस्यों से चिंतावागू नदी किनारे जंगल-पहाड़ी में रात से सुबह तक रूक-रूक कर मुठभेड़ हुई।
इस अभियान में दो नक्सली मारे गये। चिंतावागू नदी में पानी की अधिकता होने एवं नक्सलियों की ओर से लगातार फायरिंग होने के कारण नक्सली अपने साथियों के शव को ले जाने में सफल रहे।
मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प की गई सामाग्रियों को बरामद किया गया है। राहत की बात ये है कि सुरक्षा बलों की सर्चिंग पार्टी सुरक्षित कैम्प लौट आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह सात बजे से नक्सलियों और जवानों के बीच रुक-रुककर फायरिंग चल रही थी। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
पुलिस के मुताबिक करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम और जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और 206 वाहिनी कोबरा बटालियन के जवानों को करकनगुड़ा के जंगल भेजा गया था।
जवानों के पहुंचते ही करकनगुड़ा जंगल में नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की। नक्सलियों और जवानों दोनों तरफ से यूबीजीएल और बीजीएल दागे गए।
दूसरी ओर गुरुवार को सुकमा में ही एक साथ तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया था। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से दो पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। नक्सलियों के खिलाफ चलाए रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत तीनों नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पिछले दिनों 23 सितंबर को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो पुरुष और एक महिला सहित तीन नक्सली मारे गए थे। वहीं सुरक्षा बल के जवानों ने एके 47 और गोला-बारूद बरामद किया था।