Nalanda Murder: बिहार के नालंदा में एक किसान की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला गोकुलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवापुर गांव का है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और पैसे की लेनदेन को लेकर सुनियोजित तरीके से गोलियों से छलनी कर किसान की हत्या की गई है।
Nalanda Murder: बिहार के नालंदा में एक किसान की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला गोकुलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवापुर गांव का है। मृतक की पहचान बलवापुर गांव निवासी विजय यादव के (35) वर्षीय पुत्र संतोष यादव के रूप में की गई है। बुधवार की सुबह परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस की मदद से बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे। वह हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
कोक ने बताया कि संतोष यादव गांव के ही दो अन्य लोगों के साथ फसल पटवन को लेकर बीती रात खलिहान गया हुआ था। तभी अचानक दर्जन भर बदमाश वहां आ पहुंचे और संतोष को गोलियों से छलनी कर दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोगों को बदमाशों ने छुआ तक भी नहीं। बदमाशों के जाने के बाद ग्रामीण जुटे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
चर्चा है कि पुरानी रंजिश और पैसे की लेनदेन को लेकर सुनियोजित तरीके से गोलियों से छलनी कर किसान की हत्या की गई है। युवक को कुल पांच गोली लगी थी। आंख के पास, पेट में, हाथ में, सिर में और पीठ में गोली लगी थी। परिजन हत्या के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से बता नहीं रहे हैं। घटना गांव से 3 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा स्थित खलिहान में हुई है।
मृतक खेतबाडी के अलावा गांव के विकास कार्यों से जुड़ा हुआ था। उसकी दो बेटी एवं एक बेटा है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। पिता का कुछ दिनों पूर्व ही पैर टूट गया था वह बिहारशरीफ में ही इलाजरत हैं। किसान दो भाइयों में बड़ा था।
गोकुलपुर थाना अध्यक्ष शिवम कुमार सुमन ने बताया कि हत्या की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। दर्जनभर अज्ञात बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। प्रथम दृष्टिया जांच में पूर्व की रंजिश को लेकर मामला सामने आया है। परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।