रायपुर. भिलाई से दो बड़ी वारदात सामने आई हैं, जिसमें दो युवकों की हत्या कर दी गई. दोनों घटनाएं शराब पार्टी के दौरान घटीं. एक घटना के पीछे शराब के पैसे को लेकर विवाद बताया जा रहा है, जबकि दूसरी घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार मर्रा गांव के रहनेवाले त्रिलोकी राम ठाकुर की उसके दोस्त मणिराम ने बेरहमी से लाठी डंडे से वार कर हत्या कर दी. दरअसल त्रिलोकी और मणिराम दोनों ने गांव के पास एक जगह बैठकर शराब पी रहे थे. शराब खत्म होने के बाद त्रिलोकी ने कहा कि मणिराम अब तुम्हारी बारी है. राब पिलाओ या 600 रुपए दो. इस पर मणिराम ने कैश नहीं होने पर ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आपस में मारपीट शुरू गई. तैस में आकर मणिराम घर से लाठी ले आया और त्रिलोकी पर ताबड़तोड़ पीटने लगा. वहीं, त्रिलोकी लाठी के वार से जमीन पर गिर गया. दोस्त को जमीन पर गिरा देख कर मणिराम मौके से फरार हो गया. वहीं, घायल त्रिलोकी को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी को मणिराम को गिरफ्तार कर लिया गया.
दूसरी घटना भी शराब पार्टी के दौरान खुर्सीपार में हुई, जहां सिर पर बोल्डर पटककर हत्या की गई. खुर्सीपार के ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले मार्ग पर अंवति बाई लोधी भवन के पीछे नहर के पास ये घटना हुई. रात साढ़े दस बजे के आसपास इसे अंजाम दिया गया. मृतक युवक की पहचान मिनीमाता नगर निवासी लोकेश्वर बंजारे के रूप में हुई है, जिस जगह पर हत्या की गई है, वहां बड़े बोल्डर पर खून लगा हुआ है. सूचना मिलने पर खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, रात में ही एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर भी मौके पर पहुंच गए.
शव को सुपेला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, घटना के संदेह में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हत्या का मुख्य आरोपी अजय यादव नाम का युवक है, जो उसी क्षेत्र का ही रहने वाला है. लोकेश्वर बंजारे के साथ अजय यादव भी मजदूरी का काम करता है. उसी के बुलाने पर लोकेश्वर उससे मिलने गया था. साथ में कुछ और दोस्त भी थे. सभी ने मिलकर शराब पी और उसके बाद इनके बीच विवाद हुआ. विवाद का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन ऐसी चर्चा है कि किसी लड़की से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था.