Mukhtar Ansari Death: यूपी की बाँदा जेल में करीब एक घंटे तक मुख्तार जिंदगी और मौत से लड़ता रहा, मगर मौत ने उसे सुला दिया। बाहुबली और राजनेता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। मुख्तार की गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन इसकी पुष्टि रात साढ़े दस बजे हुई, जब बाँदा मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया।
बता दें कि 19 मार्च से भले ही मुख्तार को पेट दर्द की शिकायत कर रहा हो, और खाने में ज़हर देने का आरोप लगाता रहा हो, लेकिन उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई। जेल सूत्रों की मानें तो मुख्तार को हार्ट अटैक मेडिकल कॉलेज में नहीं बल्कि कारागार में जांच के दौरान ही पड़ा था। इसके बाद ही अधिकारियों की टीम ने एंबुलेंस बुलवा कर उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
जहां करीब एक घंटे तक मुख्तार जिंदगी और मौत से जूझता रहा। रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन इसकी पुष्टि डेढ़ घंटे बाद साढ़े दस बजे तब की गई, जब मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया।
Mukhtar Ansari Death- गौर करें तो दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज से जाँच करवा कर आने के बाद मुख्तार ने खाना-पीना न के बराबर कर दिया था। बुधवार तक कुछ फल ही खाए थे। जेल सूत्रों के मुताबिक गुरुवार दोपहर से उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी थी। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसकी सेहत की जांच की थी। गुरुवार को मुख्तार ने सिर्फ थोड़ी सी खिचड़ी ही खाई थी।