MP Loksabha Election: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान चल रहा है। वोटिंग शाम को छह बजे तक होगी। तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।
इस बीच भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक होगा। तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।
राज्य के कुल 1.77 करोड़ मतदाता मुरैना, भिंड (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इस चरण में तीन दिग्गजों- मामा शिवराज सिंह चौहान, महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजा दिग्विजय सिंह की साख दांव पर है।
राजगढ़ सीट पर दिग्विजय सिंह और रोडमल नागर के बीच मुकाबला है। गुना सीट पर भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह आमने-सामने हैं।
वहीं, विदिशा सीट पर शिवराज सिंह के सामने कांग्रेस के चौहान के प्रताप भानु शर्मा ताल ठोक रहे हैं।
सिंधिया ने सोमवार को ग्वालियर में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर और भोपाल संभाग (तीसरे चरण में मतदान) की सभी सीट पर भाजपा का झंडा लहराएगा।’ सिंधिया पहली बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपनी पारंपरिक गुना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
राज्य की नौ लोकसभा सीट- मुरैना, भिंड (आरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (आरक्षित) से चुनाव लड़ रहे 127 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला आज 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे।
गुना लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘हमारी यही आशा-अभिलाषा है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा रहे, बढ़े।
विदिशा लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं महिला मतदाता लोक गीत गाते हुई दिखीं। इस सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है।
भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा, ‘चुनाव लोकतंत्र का बड़ा उत्सव है। संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार प्रदान किया है और हमें इसका प्रयोग करना चाहिए। मैं सभी पात्र मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का अच्छी तरह से प्रयोग करें।
केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला। उन्होंने शिवपुरी के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। कांग्रेस ने गुना से सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है।