- Advertisement -spot_img
Homeमध्य प्रदेशMP Election 2023: राहुल का दावा- एमपी में 150 सीटें जीतेगी कांग्रेस

MP Election 2023: राहुल का दावा- एमपी में 150 सीटें जीतेगी कांग्रेस

- Advertisement -spot_img
  • पीएम मोदी और शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

  • एमपी में 15 नवंबर शाम पांच बजे से प्रचार-प्रसार थमेगा 

MP Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष रहे सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि एमपी में कांग्रेस आ रही है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में 150 सीटें जीतने का दावा किया है. भोपाल में एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने बीजेपी सरकार निशाना साधा। 

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. 15 नंवबर शाम पांच बजे से प्रचार-प्रसार थम जागा. 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी सियासी दल पूरे जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.

MP Election 2023: राहुल गांधी का रोड शो भोपाल में इमामी गेट से कांग्रेस का रोड शो शुरू हुआ, जो पीर गेट, मोती मस्जिद होते हुए सरस्वती प्रकाशन के सामने से होते हुए बुधवारा पहुंचा. पौने 2 किलोमीटर के रोड शो में भोपाल की 2 विधानसभाएं उत्तर और मध्य विधानसभा कवर किया. इस दौरान राहुल गांधी ने अशोका गार्डन में इंडियन बैंक नर्मदा चौराहे के पास नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. 

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, ”बीजेपी सरकार जहां भी होती है, यह दो-तीन काम करते हैं. सबसे पहले पूरा का पूरा फायदा दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को देते हैं. वह अक्सर काम अदानी को देते हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि ये जो पैसा है आम आदमी की जेब से जाता है. ये पैसा जीएसटी से आता है. सरकार किसानों, बेरोजगार युवाओं और छोटे व्यापारियों से पैसे लेकर अडानी की जेब में डालती है और बदले में 24 घंटे मीडिया में आपको पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चेहरा दिखाई देता है. 

MP Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”कर्नाटक में बीजेपी के सभी नेता कह रहे थे कि बीजेपी स्वीप करेगी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कर्नाटक चुनाव में हराया. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हराया और अब मध्य प्रदेश में 150 से अधिक सीट जीतकर इन्हें हराने जा रहे हैं. बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.” उन्होंने कहा कि ”इनके मंत्री हैं नरेंद्र सिंह तोमर, उसके वीडियो में आपने देखा होगा कि वे किसके पैसे की बात कर रहे थे.” 

MP Election 2023: राहुल गांधी ने आगे कहा ”वह कह रहे हैं कि 10 करोड़ इधर, 20 करोड़ उधर जाएंगे. 100 करोड़ किधर जाएंगे. बैंक के इस अकाउंट उस अकाउंट में डालो. वहां आपके, मध्य प्रदेश की जनता के पैसे की बात हो रही थी.” बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ”उनके सभी मंत्री और मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. महाकाल कॉरिडोर में, मिड डे मील का पैसा, व्यापम घोटाला सबसे बड़ा एक करोड़ युवाओं को नुकसान पहुंचा, 40 लोग मर गए? कोई इंक्वारी नहीं हुई. पटवारी घोटाला और एमबीबीएस में सीट बिकती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवराज सरकार की जांच नहीं करते हैं. यहां कोई आईटी, सीबीआई और ईडी जांच करने नहीं आती है. ”

महंगाई का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठे वादे किए हैं, लेकिन कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की जनता से कुछ वादे किए हैं.” उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में सिलेंडर 400 रुपये में मिलता था, पीएम मोदी इसको महंगा कहते थे और अब ही सिलेंडर 1200 रुपये में मिलता है. चुनाव के बाद सिलेंडर आपको 500 रुपये में मिलेगा.” राहुल गांधी ने कमलनाथ के वादे को लेकर कहा, ”कांग्रेस सभी महिला के अकाउंट में हर महीने में 1500 रुपये डालेगी. बेटी के पैदा होने से उसके विवाह तक ढाई लाख रुपये मिलेगा.” पिछली कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”हमने पिछली सरकार में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था, मध्य प्रदेश के किसानों का हम फिर से कर्जा माफ करने जा रहे हैं और गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल और धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी मिलेगा. बिजली का बिल 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट तक का हाफ.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ”मैं ये कहना चाहता हूं कि प्रदेश की जनता बीजेपी को साफ कर दे.” उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 150 से अधिक सीटों पर जीत का दावा किया. राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश के युवाओं के जेब से जितना पैसा चोरी किया है, वह हम जनता के खाते में वापस डालने जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला के पक्ष में वोट करने की अपील की.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here