- Advertisement -spot_img
HomeबिहारMotihari Abduction Case: बिहार के मोतिहारी में अपहृत युवक को पुलिस ने...

Motihari Abduction Case: बिहार के मोतिहारी में अपहृत युवक को पुलिस ने किया चंद घंटों में बरामद, अपराधी वाहन सहित गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img

Motihari Abduction Case: बिहार के मोतिहारी में फिरौती के लिए अपहृत युवक को पुलिस ने 6 घंटे के अंदर किया सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने अपराधी सहित अपहरण में प्रयोग किये गए वाहन को भी बरामद कर लिया।

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत युवक को 6 घंटे केअंदर सकुशल बरामद कर लिया है।वही पुलिस ने एक अपराधी सहित अपहरण में प्रयोग किये गए तीन वाहन को भी जपत किया गया है।

वही अपहरण में शामिल और अपराधियों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमरी में जुटी है। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया से पहाडपुर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव के बिरबहादुर पण्डेय के पुत्र आदित्य राज का मोतिहारी जाने के दौरान रास्ते से अपहरण कर लिया गया था अपहरण के बाद अपराधियो द्वारा परिजनों को फोन कर 3 लाख की फिरौती मांगी गई थी ।

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार के निर्देश पर अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने करवाई किया है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि पहाडपुर थाना क्षेत्र के बनकटवा निवासी बिरबहादुर पण्डेय के पुत्र आदित्य राज का मैसेरे भाई के साथ मोतिहारी जाने के क्रम में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया चौक के पास से अपराधियो द्वारा अपहरण कर लिया गया।

अपहरण के बाद अपराधियो द्वारा फिरौती के रूप में तीन लाख की मांग किया गया ।परिजनों द्वारा त्वरित इसकी सूचना हरसिद्धि थाना पुलिस को दिया गया।

सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी ,हरसिद्धि थाना अध्यक्ष सहित पुलिस वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुट गई ।पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसन्धान में अपहरण में प्रयुक्त गाड़ी को चिन्हित कर करवाई में जुट गई ।पुलिस ने अपहरण की घटना के छह घंटे के अंदर छतौनी बस स्टैंड के पास से अपहृत युवक के साथ एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार अपहरणकर्ता की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बड़ा हरपुर के विवेक कुमार सिंह के रूप में किया गया ।वही घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सन गाड़ी व दो बाइक को भी जपत किया गया है ।वही अपहरण की घटना के अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड रघुनाथपुर बलगंगा का विकास कुमार बताया जा रहा है ।

वही घटना में करण व छोटू भी शामिल थे ।गिरफ्तार अपराधी की पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है।वही पुलिस घटना में शामिल अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।

छापेमरी टीम में अरेरज डीएसपी रंजन कुमार,हरसिद्धि थाना अध्यक्ष नवीन कुमार,दरोगा रविरंजन कुमार,चौकीदार तपसिर आलम सहित शामिल थे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here