Mochi Ramchet: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले मोची रामचेत को सामग्री भेजकर व्यापार शुरू करने को कहा है।
सोमवार की दोपहर करीब 2:30 बजे का समय। यूपी के सुल्तानपुर में रामचेत अपनी गुमटी पर बैठे चप्पल बना रहे थे, अचानक एक लग्जरी कार आकर दुकान के सामने रूकी। गाड़ी से तीन लोग नीचे उतरे और चार गत्तों में भरे सामान उतार कर रामचेत के पास रख दिया।
रामचेत ने पूछा, साहब! यह क्या है, मैं इसका क्या करूंगा। सामान लेकर आए एक व्यक्ति ने कहा कि राहुल गांधी ने यह सामान आपके लिए भेजवाया है।
यह सुनते ही रामचेत भौचक्के रह गए। पैकेट खोला तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा। उसमें सिलाई के सामान और जूता-चप्पल बनाने का कच्चा माल था।
इसमें पफ चमड़ा (नंबर वन), रिपीट, सिलाई का सामान, सोल और पैताबा शामिल थे। बकौल रामचेत, इस सामान की कुल कीमत 50 हजार रुपए से अधिक है। इससे वह महिलाओं और पुरुषों दोनों के जूते और चप्पल तैयार कर सकते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सुल्तानपुर के मोची रामचेत को जूता-चप्पल बनाने की सामग्री भेजी है और कहा कि आप इससे अपना व्यापार शुरू कीजिए।
सोमवार को उनकी दुकान पर सामग्री लेकर पहुंचे लोगों ने रामचेत को बताया कि ये सामग्री राहुल गांधी ने भेजवाई है। इस सामान से वह अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं।
व्यापार शुरू करने में कोई दिक्कत न आए इसके लिए राहुल गांधी ने कच्चे माल के साथ ही छोटी-छोटी मशीनें भी भेजवाई हैं। सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है।
इसमें चमड़ा, लेदरपेस्ट, धागा, सुई और शोल के साथ-साथ कई अन्य सामान भी भेजी है। जैसे ही आसपास के लोगों को मामले की जानकारी हुई रामचेत की दुकान पर लोगों की भीड़ लग गई।
बीते दिनों एक मुकदमे के सिलसिले में राहुल गांधी सुल्तानपुर आए थे तभी वह रामचेत की दुकान पर गए थे और एक जूता भी सिला था तब से रामचेत चर्चा में आ गए हैं।
राहुल गांधी ने कई बार उनका जिक्र अपने भाषणों में किया है। मुलाकात के बाद राहुल ने रामचेत को एक जूता सिलने की मशीन भी भेजी थी।
वहीं, रामचेत ने भी जूते बनाकर राहुल गांधी को भेजा था जिसे पहनकर राहुल गांधी ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस दौरान उन्होंने रामचेत के काम की तारीफ भी की थी। अब सोमवार को राहुल गांधी ने फिर से रामचेत के लिए सामान भेजा।
रामचेत की किस्मत 26 जुलाई को उस समय बदली, जब राहुल गांधी का काफिला उनकी दुकान पर रुका था। एमपी एमएलए कोर्ट पर पेशी से लौटते हुए राहुल गांधी ने न केवल रामचेत से भेंट की, बल्कि दुकान पर बैठकर चप्पल की सिलाई और जूता चिपकाने का काम भी किया था।
राहुल गांधी ने रामचेत की आर्थिक स्थिति की जानकारी लेने के बाद एक सिलाई मशीन भेजी थी। अब दूसरी बार उपहार स्वरूप राहुल गांधी की इस मदद ने रामचेत के दुकान की दिशा बदल दी है। अब उनके पास उत्कृष्ट गुणवत्ता के सामान हैं, जो उनके व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।