लखनऊ. यूपी सरकार सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोअर्स रखनेवालों के लिए बड़ी खुश खबरी लेकर आई है. सरकार ने डिजिटल मीडिया पॉलिसी पास कर दी है, जिसमें सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंशर्स के लिए 20 हजार से आठ लाख तक का पैकेज देगी. इसके लिए योगी सरकार के कामों पर आपको वीडियो बनाना होगा या फिर फॉडकास्ट करते हैं, तो उसको अपलोड करना होगा.
अब आपको इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से बताते हैं. अगर आपके यू ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, तो आप इसके लिए उपयुक्त हैं. आपको इसका लाभ लेने के लिए यूपी सरकार के सूचना विभाग में रजिस्टर कराना होगा. रजिस्टर करने के बाद आप वीडियो बनाकर अपने चैनल पर डालेंगे, तो आपको उसके बदले में यूपी सरकार भुगतान करेगी. इसके लिए सरकार ने चार श्रेणी बनाई हैं. सबसे ऊंची श्रेणी दस लाख या इससे ज्यादा के फॉलोअर्स के लिए है. आपको आठ लाख रुपए तक मिल सकता है. अगर आपके फॉलोअर्स की संख्या सात लाख है, तो आप दूसरी श्रेणी में आंएगे, इसके लिए आपको पांच लाख तक का भुगतान होगा. अगर पांच लाख फॉलोअर्स हैं, तो आपको चार लाख तक का भुगतान हो सकता है. अगर एक लाख फॉलोअर्स हैं, तो आपको दो लाख तक का भुगतान हो सकता है. ये यूट्यूब के लिए है. इसी तरह से फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स के लिए भी श्रेणी तय की गई है. सबमें चार श्रेणियां हैं.
तो अगर आप डिजिटल क्रिएटर हैं, तो तैयार हो जाइए. जैसे ही ये पॉलिसी लागू होगी, तो आप रजिस्टर कर पाएंगे. पॉलिसी को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय लोग क्रिया और प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ के लिए ये मौका है. इसकी वजह ये है कि दो धाराओं में सोशल मीडिया भी बंटी है. इस पर जो लोग सक्रिय हैं. उनमें से तमाम ऐसे हैं, जो योगी सरकार विरोधी हैं. तो तमाम ऐसे भी हैं, जिनको योगी सरकार का काम पसंद आता है और वो उसकी तारीफ करते हैं.