Mayawati Akash Anand: मायावती ने आज यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित पार्टी बैठक में बड़ा फैसला लिया। बीएसपी की मीटिंग में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने का ऐलान किया है।
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने आज यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित पार्टी बैठक में बड़ा फैसला लिया।
Mayawati Akash Anand: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी की मीटिंग में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने का ऐलान किया। इस बैठक में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और अभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को शामिल किया है।
आकाश आनंद?
Mayawati Akash Anand: मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद हैं। उनकी स्कूलिंग गुड़गांव में हुई है। इसके बाद उन्होंने लंदन के एक बड़े कालेज से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री हासिल की है। आकाश आनंद के सियासी सफर की बात करें तो वो साल 2017 में राजनीति में आए। पहली बार आकाश आनंद चर्चा में तब आए, जब 2019 के लोकसभा चुनावों में अखिलेश यादव ने मायावती के साथ गठबंधन किया था।
पार्टी में सक्रिय हैं आकाश
Mayawati Akash Anand: बीते 6 सालों में आकाश की पार्टी में सक्रियता लगातार बढ़ रही है। इससे पहले बीएसपी की सुप्रीमो ने अपने भतीजे को बीएसपी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंप चुकी हैं। आकाश आनंद कई बार अलग-अलग राज्यों में जाकर पार्टी के पदाधिकारियों की मीटिंग कर चुके हैं।