MASS NIKAH KHANDWA: एमपी के खंडवा में मुस्लिम समाज की अलग-अलग बिरादरियों के 42 जोड़ों का निकाह एक साथ एक ही मंच से कराया गया।
एमपी के खंडवा शहर काजी सैयद निसार अली ने बताया कि सामूहिक सम्मेलन में 42 जोड़ों का निकाह कराया गया है, जो सर्व मुस्लिम समाज की ओर से हुआ है। इन सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान भी समिति के द्वारा दिया गया है।
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मुस्लिम समाज के द्वारा सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। शहर के ईदगाह मैदान पर बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की अलग-अलग बिरादरियों के 42 जोड़ों का निकाह एक साथ एक ही मंच से कराया गया।
इस सामूहिक निकाह सम्मेलन के जरिए समाज में समानता, समरसता और निकाह को आसान और कम खर्चीला बनाने का संदेश भी दिया गया।
ईदगाह मैदान में आयोजित हुए सामूहिक निकाह सम्मेलन में 42 जोड़ों का निकाह शहर काजी सैयद निसार अली की सदारत में पढ़ाया गया। इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी जोड़ों का करीब दो महीने पहले से रजिस्ट्रेशन कराया गया था।
बुधवार को सभी के दस्तावेजों की जांच कर उन्हें पांच कलमें पढ़ाए गए और इसके बाद निकाहनामे में उनकी जानकारी भर कर सभी जोड़ों के लिए दो गवाह और एक वकील मुकर्रर किए गए। वहीं, निकाह के पहले सभी को खुतबा पढ़ कर सुनाया गया।
युवक और युवतियों से तीन बार कबूल है कहलवा कर निकाह की रस्म को पूरा किया गया। इस आयोजन में समिति के इरफान मंसूरी, इमरान पिरयानी, इमरान पटेल, जमील चौहान, नावेद खान, जुबेर लाला, अयान पठान, शोएब शाह, सोनू खान सहित कई कार्यकर्ताओं ने मौजूद रहकर खिदमत के काम को अंजाम दिया।
इधर इस कार्यक्रम की सदारत कर रहे खंडवा शहर काजी सैयद निसार अली ने बताया कि यहां अभी सुन्नत तरीका से शरीयत के मुताबिक 42 जोड़ों का निकाह कराया गया है, जो की सर्व मुस्लिम समाज की ओर से हुआ है।
इन सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान भी समिति के द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस निकाह के आयोजन का मकसद निकाह को आसान और कम खर्चीली शादियों को बढ़ावा देना है, जिससे समाज में समानता का माहौल बने।