Mass Marriage: छत्तीसगढ़ के धरसींवा में महिला बाल विकास विभाग परियोजना धरसीवां के द्वारा आज चरौदा के शिव मंदिर परिसर में 54 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया गया।
मुख्य अतिथि विधायकर पद्मश्री अनुज शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, बीरगांव नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू, जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, हरिशंकर निषाद थे। सर्वप्रथम धूमधाम से ढ़ोल ताशे, पटाखों की गूंज के साथ बारात निकाली गई।
बारातियों का स्वागत परियोजना अधिकारी जितेन्द्र साव, विभागीय पर्यवेक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तिलक व पुष्प से किया गया।
मुख्य अतिथि ने सामूहिक विवाह को समय की जरुरत बताते हुए सभी वर्गों को इस योजना से जुड़ने आह्वान किया और नव दंपतियों को सुखी जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने बताया कि योजना में 21000 रू. प्रति जोड़े को प्रदान किया जाना है।