Manmohan Singh passes away: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया. वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. पूर्व पीएम के निधन को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली ने बयान जारी किया गया. जिसमें लिखा कि अत्यंत दुख के साथ हम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना देते हैं. उनकी आयु-संबंधी चिकित्सा स्थितियों का उपचार किया जा रहा था और 26 दिसंबर 2024 को घर पर ही उन्हें अचानक बेहोशी आ गई. उन्हें बचाने के उपाय शुरू किए गए. उन्हें रात 8:06 बजे नई दिल्ली के एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उनका निधन हो गया.
मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर देश के कई बड़े नेताओं और हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. भारत सरकार ने आज (27 दिसंबर) के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार शनिवार (28 दिसंबर) को होने की उम्मीद है. मनमोहन सिंह का जन्म 1932 में पंजाब में हुआ था. वह 2004 से 2014 तक लगातार दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी. उन्होंने 2009 से 2014 तक अपना दूसरा कार्यकाल पूरा किया. उसके बाद 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी जगह ली. 33 साल तक राज्यसभा के सजस्य रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम के निधन पर दुख जताया और उनके साथ अपनी यादों का ताजा किया. कैसे गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात होती थी. शासन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर दोनों बात किया करते थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि हम उनकी समझ और मानवता के कायल हैं.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा कि अर्थशास्त्री के रूप में कैसे मनमोहन सिंह ने पूरे देश को प्रेरणा दी. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.