- Advertisement -spot_img
Homeराष्ट्रीयManmohan Singh: ईमानदारी और सादगी के लिए मनमोहन सिंह को हमेशा याद...

Manmohan Singh: ईमानदारी और सादगी के लिए मनमोहन सिंह को हमेशा याद किया जाएगा

- Advertisement -spot_img
फाइल फोटो.

दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि मनमोहन सिंह का निधन राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है. विभाजन के उस दौर में बहुत कुछ खोकर भारत आना और यहां जीवन के हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करना ये सामान्य बात नहीं है. अभावों और संघर्षों से ऊपर उठ कर कैसे ऊंचाइयों को हासिल किया जा सकता है. डॉ मनमोहन सिंह का जीवन ये सीख आनेवाली पीढ़ियों को देता रहेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक विद्वान के रूप में, एक अर्थशास्त्री के रूप में, रिफॉर्म्स के प्रति समर्पित लीडर के रूप में डॉ मनमोहन सिंह को हमेशा याद किया जाएगा. एक अर्थशास्त्री के रूप में उन्होंने अलग-अलग स्तर पर भारत सरकार में अनेक सेवाएं दी. चुनौतीपूर्ण समय में रिजर्व बैंक के गवर्नर की भूमिका निभाई. भारत रत्न पीवी नरसिंहराव के वित्त मंत्री रहते हुए डॉ मनमोहन ने वित्तीय संकट से घिरे देश को एक नई अर्थव्यवस्था के मार्ग पर ले गए.

प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास और प्रगति में डॉ मनमोहन सिंह के योगदान के हमेशा याद किया जाएगा. जनता के प्रति, देश के विकास के प्रति उनका जो समर्पण था. उनसे हमेशा सम्मान से देखा जाएगा. डॉ मनमोहन सिंह का जीवन उनकी ईमारदारी और सादगी का प्रतिबिंब था. वो विलक्षण सांसद थे.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि डॉ मनमोहन सिह ने हर दल के व्यक्ति के संपर्क रखा. सबके लिए सहज उपलब्ध रहे. जब मैं मुख्यमंत्री था, तब मनमोहन सिंह जी से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विषयों पर चर्चा होती रहती थी, जब मैं दिल्ली आया, तब भी उनसे बात होती रहती थी. अभी जब उनका जन्मदिन था, तब भी मेरी उनसे बात हुई थी. मैं डॉ मनमोहन सिंह को अपनी और देशवासियों की तरफ श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

 

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here