Male Teacher Maternity Leave: बिहार में वैशाली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको लेकर शिक्षा विभाग की चर्चा हो रही है. वैशाली के महुआ में एक पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव ( मातृत्व अवकाश ) पर भेज दिया गया है. नौ महीने के छुट्टी मिलने पर शिक्षक घर में आराम फरमा रहा है. वहीं, जब मामला खुला है, तो शिक्षा विभाग की ओर से गलती मानी जा रही है और कहा जा रहा है कि जो गलती हुई है. उसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा.
मामला वैशाली के महुआ प्रखंड के हसनपुर ओसती गांव का है, जहां BPSC के शिक्षा जितेंद्र कुमार सिंह तैनात हैं. इन्हीं जितेंद्र कुमार सिंह को विभाग की ओर से गर्भवती बता कर छुट्टी दी गयी है. शिक्षा विभाग के पोर्टल पर इस जानकारी को अपलोड किया गया है. पोर्टल के साथ मैटरनिटी लीव की वेबसाइड पर भी इस सूचना को अपलोड किया गया है. जिसमें ये सूचना दी गई है कि शिक्षक प्रेग्नेट है और मैटरनिटी लीव पर है.
विशेष बात ये है कि मैटरनिटी लीव सिर्फ महिलाओं को मिलती है, जो बच्चों को जन्म देती हैं, लेकिन वैशाली में पुरुष को मैटरनिटी लीव के दी गई. जब ये मामला सामने आया, तो प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने मामले पर गलती मानी है. कहा है कि पोर्टल की गलती की वजह से ऐसा हुआ है. पुरुष टीचर को ऐसे छुट्टी नहीं दी जाती है. जल्द ही इसमें सुधार कर लिया जाएगा.