-
किसान दिवस पर हरियाणा के हिसार में हुआ कार्यक्रम
-
स्थानीय विधायक के साथ कृभको अधिकारियों ने लिया भाग
-
स्थानीय किसानों को ड्रोन के प्रयोग का प्रदर्शन कर दिखाया
-
केंद्र की ओर से चलायी जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
Mahila Self Group: विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के विभिन्न राज्यों में चल रही है. इसी क्रम में किसान दिवस के मौके पर हरियाणा के हिसार के गांव भाटोल जटान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक विनोद भयाना मौजूद रहे. कार्यक्रम में कृभको दिल्ली से आए अधिकारी जेपी सिंह और गुरु प्रसाद विशेष रूप से मौजूद रहे.
Mahila Self Group: अपने संबोधन में विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. कैसे कृषि विकसित हो, इसको लेकर विभिन्न योजनाओं को चलाया जा रहा है. इसमें कृषि में तकनीकि का उपयोग सबसे विशेष है.
Mahila Self Group: दिल्ली से आए कृभको अधिकारी जेपी सिंह ने कहा कि किसान दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन होना खास है. सरकार अब गांवों में किसानों के बीच जा रही है. उन्होंने पीएम प्रणाम योजना, मेरी कहानी, मेरी जुबानी की चर्चा की.
Mahila Self Group: उन्होंने बताया कि इलाके में जो महिला स्वयं सहायता समूह है. वो आवेदन करेंगे, तो उसके इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही सरकार की ओर से ड्रोन भी दिया जाएगा, जिससे महिला स्वयं सहायता समूह की आय बढ़ेगी. वो ड्रोन का उपयोग अपने इलाके के खेतों में कर सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी होगी.
Mahila Self Group: कृभको अधिकारियों ने ड्रोन की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान ड्रोन का प्रदर्शन करके भी दिखाया गया, इस मौके पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय किसान मौजूद रहे, जिन्होंने ड्रोन तकनीकि से खेती में अपनी सहमति जारी की और कहा कि इससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा.