Mahila Samiti Rania Kribhco: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट अब रूप लेने लगा है. महिलाएं ट्रेनिंग लेने के बाद ड्रोन चला रही हैं. हरियाणा के सिरसा में ट्रेनिंग ले चुकी महिलाओं ने ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव खेतों में किया. इस दौरान कृभको और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे. ड्रोने से खेती करके महिलाएं अब नया इतिहास लिख रही हैं.
Mahila Samiti Rania Kribhco: सिरसा साक्षी फ्रूट एंड वेजिटेबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग प्रोडक्शन महिला समिति रानिया की महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण मिला है. हरियाणा के मानेसर में इन महिलाओं को पहले बैच में प्रशिक्षित किया गया. इसके बाद सिरसा के मोहम्मद पुरिया गांव में 10 नमो पायलट दीदियों ने नैनो यूरिया का स्प्रे किया. इस दौरान इलाके के किसान भी मौजूद रहे. इस दौरान एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम वेद बेनीवाल मौजूद रहे, जिन्होंने ड्रोन पायलट दीदियों का माला पहनकर स्वागत किया. ड्रोन प्रशिक्षण की जानकारी ली और सभी स्वयं सहायता समय ग्रुप की सदस्यों का हौसला बढ़ाया.
Mahila Samiti Rania Kribhco: एसडीएम ने कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं, वो आत्मनिर्भर बन रही हैं. अब ग्रामीण क्षेत्र में कृषि से जुड़ी हुई नैनो यूरिया की स्प्रे जो सरकार ने टारगेट दिया गया है. उसको पूरा करने लगी हैं. सरकार की तरफ से ड्रोन पायलट दीदियों को हर तरह की मदद दी जाएगी, जो आत्मनिर्भर भारत के तहत काम करेंगी.
Mahila Samiti Rania Kribhco: कृभको के हरियाणा SM ओम सिंह चौहान, एरिया मैनेजर ओम प्रकाश चहल, मोहित मुंडे, समिति की प्रधान विमला के नेतृत्व में डेमो का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के दौरान समिति की प्रधान विमला की जमकर तारीफ हुई. उनके नेतृत्व में जिस तरह से महिलाओं ने ड्रोन की ट्रेनिंग ली है. उसको लेकर तारीफ हुई. इस दौरान कार्यक्रम संयोजक विक्रम चाहर, सरपंच मोहम्मद पुरिया जोगेंद्र सिंह, रघुवीर, जगदीश आदि लोग मौजूद रहे.