प्रयागराज. संगम नगरी प्रयाग राज में लगनेवाले महाकुंभ के लिए चार हजार हेक्टेअर में अस्थाई नगर बस रहा है. इसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब प्रयागराज के दौरे पर गए थे, तो उनको एक प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें बताया गया कि इस नगर में सात उपनगर होंगे, जिसके लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति होगी, जिन पर उपनगरों की व्यवस्था का जिम्मा होगा. प्रयागराज के कमिश्नर की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए प्रेजेंटेशन में बताया गया कि सभी उपनगरों का नामकरण भी किया गया है.
कमिश्रर विजय विश्वास पंत ने बताया कि बस रहे नगर के हर उपनगर में पावर हाउस से लेकर थाना तक रहेगा. इसके साथ इनका अपना अस्पताल और बजार तक रहेगा. पानी की सप्लाई के लिए जल कल कार्यालय काम करेगा. उन्होंने बताया कि उप नगरों के नाम क्रमश: शंकराचार्य नगर, महामंडेलश्वर नगर, आचार्यबाड़ा नगर, दंडीबाड़ा नगर, कल्पवासी नगर, खाक चौक नगर और रामानंद नगर रखा गया है. इन उपनगरों में पड़नेवाले चौराहों के नाम भी शंकराचार्यों और अन्य महापुरुषों के नाम पर रखे जाएंगे.
आज आएंगे 10 हजार नागा साधु सन्यासी
महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में आज पारंपरिक तरीके से 10 हजार नागा साधु और सन्यासियों की टोली आएगी. ये जूना अखाड़े से जुड़े साधु सन्यासी हैं, जिनकी सवारी आएगी, जिसमें सधे हुए रथों, हाथी, घोड़े और बैंड बाजों के साथ साधु सन्यासियों का काफिला निकलेगा. ये यात्रा अखाड़े की महिमा और संत समाज के गौरव को दिखाएगी. इसे देखने के लिए देश विदेश के लाखों लोग जुटेंगे, ये अपने आप में अनूठी होगी. इसे देखते हुए सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए गए हैं. पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.