प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो महाकुंभ की एक तरह से शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मां गंगा का पूजन करेंगे. अक्षयवट और लेटे हनुमान जी के दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री लगभग सात हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण इस दौरान करेंगे, जो महाकुंभ के संबंधित हैं. 12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसको लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. लगभग पूरी सरकार पिछले 24 घंटे से प्रयागराज में है. पीएम के दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक-एक तैयारी का जायजा लिया है.
जो कार्यक्रम है, उसके मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी दिन में 12.15 बजे संगम घाट पर पहुंचेंगे और वहां पर पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद 12.40 बजे अक्षयवट के दर्शन और पूजन के लिए जाएंगे. इसके बाद लेटे हनुमान जी के दर्शन और सरस्वती कूप की पूजा के लिए जाएंगे. दिन में 1.30 बजे महाकुंभ के प्रदर्शनी स्थल पर पीएम मोदी पहुंचेंगे और वहां का निरीक्षण करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान लगभग सात हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
पीएम जिन योजनाओं का उद्धाघटन करेंगे, उनमें 10 फ्लाईओवर भी शामिल है. साथ ही स्थाई रिवर फ्रंट भी शामिल है. इस बीच यूपी सरकार की ओर से देश की विभिन्न सरकारों और मुख्यमंत्रियों को महाकुंभ में शामिल होने का न्योता भेजा जा रहा है. यूपी सरकार के दो मंत्री रायपुर पहुंचे थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को महाकुंभ में आने का न्योता दिया है. ऐसा ही न्योता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी भेजा गया है.
इधर, प्रधानमंत्री प्रयागराज में जिन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें कई कॉरीडोर भी शामिल है. जिन मंदिरों का कॉरीडोर बना है, उनमें श्रंगवेरपुर धाम कॉरीडोर, अक्षयवट कॉरीडोर, भरद्वाज आश्रम कॉरीडोर और हनुमान मंदिर कॉरीडोर शामिल है. साथ ही एक चैटबॉट की शुरुआत भी पीएम करेंगे, जिससे महाकुंभ में आनेवाले श्रद्धालुओं को मेले के बारे में जानकारी मिलेगी.