Madan Sahni INDIA Alliance: बिहार के मंत्री मदन सहनी ने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट घोषित किया जाए।
बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाईटेड के वरीय नेता मदन सहनी ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सबसे अनुभवी हैं। बिहार के विकास का असर दूसरे राज्यों में भी दिख रहा है।
Madan Sahni INDIA Alliance: इंडिया गठबंधन के संयोजक पद को लेकर बिहार में सियासत जारी है। अब बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाईटेड के वरीय नेता मदन सहनी ने इस पर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सबसे अनुभवी हैं। बिहार के विकास का असर दूसरे राज्यों में भी दिख रहा है। सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता बिहार ही नहीं पूरे देश में हैं। इसलिए उन्हें संयोजक नहीं, प्रधानमंत्री का चेहरा बनाया जाना चाहिए। इंडिया गठबंधन की ओर से उन्हें पीएम उम्मीदवार घोषित किया जाए।
Madan Sahni INDIA Alliance: मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी पहले कई बार कह चुके हैं उन्हें किसी तरह का पद नहीं चाहिए। वह बस देश हित में काम करते रहना चाहते हैं। लेकिन, हमलोग मानते हैं बिहार में जितना उन्होंने काम किया है। उनके किए गए कार्य की अन्य राज्यों में भी चर्चा है। चाहे वह जन जीवन हरियाली हो या जातीय गणना का कार्य, या फिर हर घर नल का जल योजना हो। इन सभी की चर्चा अन्य राज्यों में है।
हम लोग मानते हैं कि सीएम नीतीश कुमार गठबंधन में सबसे योग्य और अनुभवी नेता हैं। इसलिए संयोजक नहीं उन्हें पीएम का चेहरा बनाना चाहिए।
Madan Sahni INDIA Alliance: मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का काम भी जल्द हो जाएगा। इसके लिए काम चल रहा है। वहीं संयोजक बनाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार तो संयोजक का काम तो पहले ही कर चुके हैं।
उन्होंने तो सभी दलों को एकजुट किया। अरुणाचल प्रदेश पर उम्मीदवार उतारने के सवाल पर कहा कि जहां लगता है कि हमारे उम्मीदवार को लड़ना चाहिए वहां हमलोग उम्मीदवार उतार रहे हैं।