M R SHARMA: एम आर शर्मा को कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
प्रबंध निदेशक के पदभार के साथ एम आर शर्मा निदेशक (तकनीकी) की भूमिका भी निभाना जारी रखेंगे. उन्होंने 1 सितंबर से अपना पदभार ग्रहण किया. उनकी नियुक्ति से विभाग में विभाग में ने संचार की उम्मीद जतायी जा रही है।
एम आर शर्मा आईआईटी रुड़की (1981) से रासायनिक अभियांत्रिकी स्नातक है. श्री शर्मा को उर्वरक उद्योग में अमोनिया और यूरिया उत्पादन संयंत्रों के साथ सहायक उपयोगिता संयंत्रों में 42 से अधिक वर्षों का अनुभव है.
श्री शर्मा 1982 में कृभको में स्नातक इंजीनियर प्रशिक्षु (जीईटी) के रूप में शामिल हुए और प्रबंध निदेशक के पद तक पहुंचने वाले पहले जीईटी हैं.
श्री शर्मा विभिन्न भूमिकाओं के दौरान कई परियोजनाओं का नेतृत्व किया और उत्पादन क्षमता को बढ़ाया। साथ ही अमोनिया और और यूरिया काॉम्लेक्स के पुनर्निमाण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कोविड 19 के दौरान जब पश्चिमी भारत के अधिकतर उवर्रक संयंत्र कच्च माल और कार्यबल की अनुपलब्धता के कारण बंद हो गए थे, तब एम आर शर्मा ने 100 प्रतिशत से अधिक क्षमचा और रिकॉर्ड ऊर्जा दक्षता के साथ उत्पादन संयंत्र को चलाना सुनिश्चित किया।
उनके सराहनीय योगदान के लिए गुजरात चैंबर ऑफ कॉसर्स ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ सीईओ के रूप में सम्मानित किया था। उनके कार्यों की प्रतिष्ठित मैगजीन द सीईओ मैगजीन ने साल 2021 में भरपूर सराहना की थी।
इतना ही नहीं कृषि और अन्य क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए एम एल शर्मा को सम्मानित किया जा चुका है।