Loksabha Elections Phase-3: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इस तीसरे चरण में गुजरात की सभी 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर लोग मतदान कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण के चुनाव में अहमदाबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पीएम ने वोट करने के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनके साथ दिखे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग करने की अपील की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 120 औरतों समेत 1,300 से अधिक कैंडिडेट मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 17.24 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे।
इस चरण में गुजरात की सभी 25 सीटों, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की शेष 14, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 9, बिहार की 5, असम व पश्चिम बंगाल की चार-चार और गोवा की 2 सीटों पर वोटिंग जारी है।
Loksabha Elections Phase-3 : पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मतदान की अपील की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बड़ी संख्या में मतदान करने से चुनाव प्रक्रिया और जीवंत बनेगी। पीएम मोदी ने लिखा, ‘मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।’
वहीं, केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली एवं दमन व दीव की दो सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के बीच स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी राज्यों में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
18वीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के ब्रज और रुहेलखंड की 10 सीटों पर मतदान होगा। संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला व बरेली लोकसभा सीट पर वोटिंग कराई जाएगी।
राज्य, जहाँ चल रहा है मतदान
असम-04
बिहार-05
छत्तीसगढ़-07
गोवा-02
गुजरात-25
कर्नाटक-14
मध्य प्रदेश-09
महाराष्ट्र-11
उत्तर प्रदेश-10
पश्चिम बंगाल-04
दादर-नगर हवेली और दमन-दीव की दो सीटें