Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में राहुल गांधी पटना से लेकर आरा तक तीन रैलियां कर इंडिया ब्लॉक के लिए वोट माँगेंगे।
बता दें कि बिहार की 40 में 9 लोकसभा सीटें लड़ रही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राज्य में अब तक 6 सभाएं की हैं और वो सारी सभाएं उन सीटों पर हुई हैं, जहां कांग्रेस लड़ रही है। ये पहली बार होगा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सहयोगी पार्टी के लिए बिहार में रैली करेगा।
राहुल गांधी पटना साहिब सीट पर कांग्रेस के अंशुल अविजित कुशवाहा, पाटलिपुत्र में आरजेडी की मीसा भारती और आरा में सीपीआई-माले के सुदामा प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे।
राहुल गांधी की भागलपुर रैली के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तीन बार बिहार आए, लेकिन उनकी पांचों रैलियां कांग्रेस कैंडिडेट के लिए ही हुईं। किशनगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सासाराम में खरगे की सभाएं हुईं।
दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश जैसे कांग्रेसी नेता आए, और इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगे थे। राहुल गांधी की इन तीन रैलियों के बाद आज शाम कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की रैलियों की संख्या 9 हो जाएगी। संयोग से कांग्रेस बिहार में इतनी ही सीटें लड़ रही है।
Loksabha Elections: गौर करें तो प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल जैसे कांग्रेसी नेताओं को बिहार से दूर रखा गया है। इंडिया गठबंधन के पूरे प्रचार का जिम्मा तेजस्वी यादव ने अकेले उठा रखा है। महागठबंधन में शामिल पार्टी वीआईपी के नेता मुकेस सहनी को साथ लेकर तेजस्वी ने 200 से ज्यादा सभाएं की हैं।
राहुल और खरगे की कुल 9 रैलियों की तुलना में 17 सीट लड़ रही भाजपा के बड़े नेताओं का रिकॉर्ड पार्टी और गठबंधन के सहयोगी दलों के लिए बहुत बेहतर है। बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की 15 रैलियों में 6 सभा सहयोगी दल जेडीयू, लोजपा-रामविलास, हम और रालोमो के लिए हुए। गृहमंत्री अमित शाह की 11 रैलियों में 4 रैलियां जेडीयू और रालोमो के लिए हुईं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की 10 सभाओं में 4 सभा बीजेपी के लिए जबकि 6 सभा जेडीयू और लोजपा-रामविलास के लिए हुई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 5 सभाएं की हैं जिसमें सिर्फ 1 सभा सारण में भाजपा के लिए हुई। राजनाथ की 4 सभाएं जेडीयू और लोजपा-रामविलास के लिए आयोजित की गई।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 1 और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 सभाएं की हैं जो सारी भाजपा कैंडिडेट के लिए थी।
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में बिहार की 8 सीटों पर 1 जून को मतदान है। आखिरी चरण की सीटों पर महागठबंधन से तीन सीट आरजेडी, तीन सीट सीपीआई-माले और दो सीट कांग्रेस लड़ रही है।
Loksabha Elections: महागठबंधन से नालंदा में सीपीआई-एमएल के संदीप सौरव, पटना साहिब में कांग्रेस के अंशुल अविजित कुशवाहा, पाटलिपुत्र में आरजेडी की मीसा भारती, आरा में सीपीआई-माले के सुदामा प्रसाद, बक्सर में आरजेडी के सुधाकर सिंह, सासाराम में कांग्रेस के मनोज कुमार, काराकाट में सीपीआई-माले के राजाराम सिंह कुशवाहा और जहानाबाद में आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव लड़ रहे हैं।
एनडीए की तरफ से इन 8 सीटों में भाजपा 5, जेडीयू 2 और रालोमो 1 सीट लड़ रही है।