- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशLoksabha Election PM Modi: पीएम मोदी तीन करोड़ की संपत्ति के मालिक,...

Loksabha Election PM Modi: पीएम मोदी तीन करोड़ की संपत्ति के मालिक, न कोई बकाया और न मुक़दमा

- Advertisement -spot_img

Loksabha Election PM Modi: प्रधानमंत्री की आय में बीते पांच साल में 50 लाख रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। उनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ है।

वर्ष 2019 के प्रधानमंत्री के शपथ पत्र के अनुसार वह दो लाख 51 हजार 36 हजार 119 रुपये की संपत्ति के मालिक थे। उस दौरान उनके पास गांधीनगर में 3531 वर्ग फीट का प्लाट भी था। उस प्लॉट को उन्होंने गत मार्च महीने में नादब्रह्म कला केंद्र की स्थापना के लिए दान दे दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3.02 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 52,920 रुपये नकद हैं। बीते पांच साल में प्रधानमंत्री ने 84 लाख रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है।

प्रधानमंत्री ने न कोई लोन ले रखा है और न उन पर किसी का बकाया है। उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं है।

अहमदाबाद के सोमेश्वर टेनमेंट्स, रानीप के मूल निवासी 73 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी ने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्ट्स की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

प्रधानमंत्री की आय का जरिया पीएमओ से मिलने वाला वेतन और बैंक से मिलने वाला ब्याज है। एसबीआई के गांधीनगर स्थित शाखा में उनके खाते में 73,304 रुपये और वाराणसी स्थित खाते में 7000 रुपये हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उनके नाम से दो करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये की एफडी है। प्रधानमंत्री के पास 9,12,398 रुपये का नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट है। उनके पास 45 ग्राम सोने की चार अंगूठी है, जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये है।

वर्ष 2023-24 में टीडीएस रिटर्न से 3,33,179 रुपये मिले हैं। प्रधानमंत्री के पास कृषि योग्य या आवासीय जमीन नहीं है। उनके पास अपना रिहायशी मकान नहीं है और एक भी निजी वाहन नहीं है।

Loksabha Election PM Modi- प्रधानमंत्री की चल संपत्ति बीते पांच साल में दोगुनी हुई है। वर्ष 2019 के शपथ पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री के पास एक करोड़ 41 लाख 36 हजार 120 रुपये की चल संपत्ति थी। इस बार के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास तीन करोड़ दो लाख छह हजार 889 रुपये कर चल संपत्ति है।

वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री के पास गांधीनगर में एक करोड़ 10 लाख रुपये मूल्य का 3531 वर्ग फीट का प्लॉट भी था। उस प्लॉट को उन्होंने बीते मार्च महीने में नादब्रह्म कला केंद्र की स्थापना के लिए दान दे दिया था।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here