Loksabha Chunav Tejashwi: लोकसभा चुनाव के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव को चुनावी मंच से सहारा देकर उतारा गया। अररिया में तेजस्वी की पीठ में दर्द उठा था।
Loksabha Chunav Tejashwi: चुनावी दौर में तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को दरभंगा में पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम चार मई को आ रहे हैं। उनके हिसाब से तो एम्स बन कर तैयार चुका है, तो कल वह एम्स का मुआयना भी करेंगे। शुक्रवार को अररिया में सभा के दौरान तेजस्वी को तेज दर्द उठ गया।
महागठबंधन के सभी 40 प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव पहले दिन से जमे हैं। अभी 31 सीटों पर मतदान बाकी है। तेजस्वी एक दिन में कई सभाएं और बीच-बीच में रोड शो भी कर रहे हैं। शुक्रवार को इसी क्रम में वह अररिया में थे, तभी मंच पर ही उन्हें पीठ-कमर में तेज दर्द होने लगा। इतना कि वह बैठ भी नहीं पा रहे थे। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों ने सहारा देकर उन्हें मंच से उतारा और फिर कार से उन्हें हेलीपैड तक ले जाया गया।
तेसस्वी, दरभंगा में शनिवार को प्रस्तावित एम्स की जगह पर सभा करने वाले हैं, उससे पहले शुक्रवार को वह दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर बरसे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को दरभंगा आ रहे हैं। उनके हिसाब से तो दरभंगा का एम्स बन कर तैयार चुका है। तो कल वह एम्स का मुआयना भी करेंगे कि कितना बढ़िया अस्पताल चल रहा है। यहाँ मरीजों का इलाज हो रहा है या नही हो रहा है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि लगातार 10 साल से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री रहे हैं। इन्होंने केवल लोगों को ठगने और झूठ बोलने का काम किया है।
बिहार के दरभंगा में चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा राज मैदान में होनी है। मोदी के चुनावी सभा से ठीक दो दिन पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दरभंगा में कैंप कर महागठबंधन के उम्मीदवार ललित यादव सहित मिथिलांचल के महागठबंधन उम्मीदवारों के लिए गोलबंदी करना शुरू कर दिया है। तेजस्वी यादव अगले चार दिनों तक दरभंगा में रहकर महागठबंधन के उम्मीदवारो के लिए वोट मांगेंगे। राजद के अनुसार तेजस्वी यादव दरभंगा सहित अन्य इलाकों के विभिन्न विधान सभाओं में जाकर चुनाव प्रचार करेंगे।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम लोगों की 17 महीने की सरकार थी, तब हम लोगों ने एम्स के लिए शोभन बाईपास में जमीन दी। इसके साथ ही डीएमसीएच के विस्तार का करने का फैसला लिया। और डीएमसीएच में 2500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हो जाए, ठीक उसी तर्ज पर जैसे पीएमसीएच बन रहा है। जब हम स्वास्थ्य मंत्री थे। उसी वक्त हम लोगों ने निर्णय लिया था ताकि डीएमसीएच का गौरवशाली वजूद बचा रहे। एम्स को अलग से जगह दे दिया ताकि पूरे दरभंगा जिले का विस्तार और विकास हो सके।
चिराग पासवान पर भी तेजस्वी यादव खूब बोले। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने जो कहा कि जो पूर्ण संपन्न हों उन्हें आरक्षण छोड़ देना चाहिए, तो क्या चिराग पासवान खुद सम्पन्न दलित नही हैं क्या ? उन्होंने समस्तीपुर लोकसभा से जिन्हें टिकट दिया है क्या वे सम्पन्न नही है ? उन्होंने जिन्हें जमुई से टिकट दिया, वह सम्पन्न नहीं तो और क्या हैं? हमने चिराग पासवान को याद दिलाया बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान में जो प्रावधान है उसका विरोध कर रहे हैं। बीजेपी के नेता कई मंचों से संविधान को खत्म करने की बात कह रहे है।