Loksabha Chunav 2024: चुनाव आयोग की सूचना के मुताबिक़ लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शाम 7.45 बजे तक 59.06 फ़ीसदी मतदान हुआ।
बता दें कि छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. चुनाव के मुताबिक़, पश्विम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर 78.19 फ़ीसदी मतदान हुआ है. बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर 53.30 फीसदी मतदान हुआ है.
झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर 62.74 फीसदी और ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों पर 60.07 फीसदी वोट डाले गए.
हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 58.37 फीसदी और दिल्ली की सभी सात सीटों पर 54.48 फीसदी मतदान हुआ.
उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 54.03 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं जम्मू की एक लोकसभा सीट पर 52.28 फीसदी वोट डाले गए.
वहीं आम चुनावों के साथ ओडिशा समेत चार राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है.
सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर भी 19 अप्रैल को मतदान हुआ और इसी महीने 13 मई को आंध्र प्रदेश की सभी 175 सीटों पर मतदान हो चुका है. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.
सिर्फ़ तीन ऐसे राज्य हैं, जहां सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. ये राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं, बिहार में 40 और पश्चिम बंगाल में 42 सीटें हैं.
2024 लोकसभा चुनाव में छठवें चरण में प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा ने भी इस बार वोट किया। दोनों भाई-बहन फर्स्ट टाइम वोटर बने हैं। ऐसे में वो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर 53.30 फीसदी मतदान हुआ. उत्तरप्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 54.03 फीसदी मत पड़े।
जम्मू की एक लोकसभा सीट पर 52.28 फीसदी वोट डाले गए. वहीं, पश्विम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर 78.19 फीसदी, हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 58.37 फीसदी मत पड़े।
दिल्ली की सभी सात सीटों पर 54.48 फीसदी, झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर 62.74 फीसदी और ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों पर 60.07 फीसदी वोट डाले गए. ये सभी आंकड़ें शाम 7.45 बजे तक के हैं.
लोकसभा चुनाव के अंतिम और 7वें चरण के तहत बचे हुए 57 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होना है.
इससे पहले पांच चरणों के मतदान के दौरान देश के 25 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 428 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. मतगणना 4 जून को होनी है.