- Advertisement -spot_img
HomeझारखंडLobin hembrom: भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करते ही लोबिन हेम्ब्रम ने किया...

Lobin hembrom: भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करते ही लोबिन हेम्ब्रम ने किया हेमंत सोरेन की झामुमो पर हमला

- Advertisement -spot_img

Lobin hembrom: चंपई सोरेन के बाद भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करते ही लोबिन हेम्ब्रम ने हेमंत सोरेन की झामुमो पर हमला किया।
Lobin hembrom: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बाद लोबिन हेम्ब्रोम के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि वह मिल बैठकर बात करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.

जेएमएम के पूर्व नेता लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrom) ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने यह दावा किया कि जेएमएम अब पहले जैसी नहीं रही. उन्होंने कहाकि जेएमएम में हर कोई कुछ लोगों की वजह से नाराज है.

बता दें कि लोबिन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ही प्रत्याशी को हराया था. लोबिन को जेएमएम ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था.

लोबिन झारखंड के बड़े आदिवासी नेता हैं. उनकी ज्वाइनिंग से बीजेपी को फायदा मिलने के आसार हैं. वहीं, बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मीडिया से एएनआई से बातचीत में लोबिन ने बताया कि उनकी आगे की क्या रणनीति रहेगी और किन मुद्दों पर काम करेंगे.

लोबिन ने कहा, ”यहां से जाने के बाद बैठेंगे और तय करेंगे. कैसे यहां के आदिवासियों को बचाना है. कैसे यहां के लोग बचेंगे. जल, जंगल, जमीन का अधिकार कैसे बनेगा. घुसपैठियों से कैसे बचेंगे. बैठकर रणनीति तय करेंगे.”

बांग्लादेशी घुसपैठियों का सवाल अचानक कैसे कर रहे हैं? इस पर लोबिन ने कहा, ”सुनी सुनाई बात अलग है और खुद जाकर देखना अलग है. मैंने खुद जाकर देखा है. मुद्दे को उठाना शुरू कर दिए हैं.”

लोबिन ने 2019 में बीजेपी के सूर्य नारायण हंसदा को बोरियो सीट से हराया था. लोबिन को 77365 वोट मिले थे जबकि 59441 वोट हासिल हुए थे. इस सीट पर जेएमएम को 47.4 प्रतिशत जबकि बीजेपी को 36.4 प्रतिशत वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर आजसू रही थी.

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, ”चंपाई सोरेन, लोबिन हेम्ब्रोम और सीता सोरेन जी ने मेहनत और परिश्रम से झारखंड मुक्ति मोर्चा को खड़ा किया, लेकिन उन्हें वहां तिरस्कृत किया गया.”

मरांडी ने कहा कि आदिवासियों और मूलवासियों ने जिस उद्देश्य के साथ झामुमो की सरकार बनाई थी, वो उद्देश्य पूरा नहीं हो सका. सरकार का लाभ स्थानीय झारखंड वासियों को नहीं, बल्कि वैसे लोगो मिला जिन्हें ना तो आदिवासियों से कोई मतलब है, ना मूलवासियों से.”

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here