- Advertisement -spot_img
Homeग्लोबल न्यूजLGBTQ Marriage: LGBTQ को लेकर चर्च ने उठाया बड़ा कदम, समलैंगिक जोड़ों...

LGBTQ Marriage: LGBTQ को लेकर चर्च ने उठाया बड़ा कदम, समलैंगिक जोड़ों को पादरी अब दे सकेंगे आशीर्वाद

- Advertisement -spot_img

LGBTQ Marriage: एक ऐतिहासिक कदम के तौर पर पोप फ्रांसिस ने रोमन कैथोलिक पादरियों को समलैंगिक जोड़ों को आशीर्वाद देने की मंजूरी दे दी है। मगर कुछ शर्तें भी सामने रखी गई हैं।

LGBTQ Marriage: वेटिकन की तरफ से एलजीबीटीक्यू+ कम्युनिटी को लेकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। पोप फ्रांसिस ने रोमन कैथोलिक पादरियों को समलैंगिक जोड़ों को आशीर्वाद देने की मंजूरी दे दी है।

LGBTQ Marriage: पोप फ्रांसिस द्वारा अनुमोदित पोप डिक्री के तहत वेटिकन ने स्पष्ट किया कि पादरियों को समान-लिंग वाले जोड़ों को आशीर्वाद देने की अनुमति है, लेकिन यह शादियां आम तौर पर चर्च में होने वाले रिचुअल्स का हिस्सा नहीं होनी चाहिए। 

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोमवार को एपी के हवाले से यह जानकारी मुहैया कराई।\nशर्त में इस बात पर जोर दिया गया है कि वेटिकन विवाह को एक पुरुष और एक महिला के बीच ही देखता है। 

बता दें वेटिकन लंबे समय से कहता आया था कि वह समलैंगिक जोड़ों को आशीर्वाद नहीं दे सकता क्योंकि यह चर्च के सिद्धांतों के खिलाफ हैं। 

वेटिकन के मुताबिक, विवाह केवल एक पुरुष और एक महिला के बीच ही होता है।\nनए नियम में इस बात पर जोर दिया गया है कि विवाह को लेकर कैथिलक पारंपरिक सिद्धांत जस के तस ही रहेंगे, इसमें किसी तरह का कोई संशोधन नहीं किया जा रहा है। 

LGBTQ Marriage: वेटिकन मानता है कि विवाद के रिचुअल्स चर्च में संपन्न किए जाते हैं। वहीं समलैंगिक शादियां विवाह के संस्कार को भ्रमित करती हैं। हालांकि, शर्तों के बावजूद यह घोषणा वेटिकन द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि 2021 में वेटिकन ने ही कहा था कि कैथोलिक चर्च समान-लिंग वाले जोड़ों को आशीर्वाद नहीं दे सकता क्योंकि भगवान ‘पाप’ को आशीर्वाद नहीं देते।

चर्च के इस फैसले के बाद समलैंगिक समाज को थोड़ी मिली है। वहीं उन्हें ये निराशा भी हाथ लगी है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here