कोरबा. पेशे से वकील एक व्यक्ति को अपनी गर्लफ्रेंड को चौपाटी घुमाना उस समय मंहगा पड़ गया, जब उसकी पत्नी ने रंगे हाथ दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद लगभग एक घंटे तक हाइवोल्टेज ड्रामा होता रहा, जिसमें तीनों की पिटाई हो गई. पहले पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका को पीटा, इसके बाद दोनों मिल कर महिला को पीटने लगे, जिस पर आसपास लोग इकट्ठा हो गए और उन लोगों ने कार से निकाल कर वकील और उसकी प्रेमिका को पीट दिया.
वायरल वीडियो में पूरा मामला सामने आया है, जिसके मुताबिक वकील कार में अपनी प्रेमिका को लेकर ठंड की शाम चौपाटी पहुंचा था. दोनों चौपाटी घूमने के लिए निकलने वाले थे, इसी दौरान शख्स की पत्नी पहुंच गई. पति को देखते ही उसका पारा चढ़ गया. उसने पति को पीटना शुरू कर दिया. इधर, प्रेमिका को पीटता देख प्रेमिका भी आ गई, तो महिला ने उसकी भी खबर लेनी शुरू की. इसी बीच वकील ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को पीटना शुरू कर दिया.
पत्नी ने चिल्लाना शुरु किया, तो आसपास के लोग जुट गए और वीडियो बनाने लगे, इस बीच वकील की प्रेमिका ने एक युवती का मोबाइल छीन कर जमीन पर पटक दिया, जिससे लोग गुस्सा हो गए और वकील की प्रेमिका को कर से निकाल कर पीट दिया. इस बीच पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस देर से पहुंची. बीच में लोगों ने समझा कर मामला सुलझाया.