-
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कोरिया और कोरबा में की चुनावी सभा
-
कहा- केंद्र सरकार और आरएसएस संविधान बदलना चाहते हैं
-
कांग्रेस गरीबों के लिए, तो भाजपा अमीरों के लिए लड़ती है
Kharge on BJP: रायपुर/ कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे ने राज्य में दो और चुनावी सभाएं की, जिनमें उनके निशाने पर भाजपा रही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और आरएसएस देश का संविधान बदलना चाहते हैं. उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर निशाना साधा और कहा कि आईटी, ईडी और सीबीआई भाजपा के कैंडिडेट हैं. स्टार प्रचारक हैं.
कांग्रेस गरीबों के लिए काम करती है
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए काम करती है, जबकि भाजपा अमीरों के लिये. भाजपा गरीबों के लिए लड़नेवालों को सत्ता से दूर रखने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने आदिवासियों को दबाने का काम किया है. महिलाओं को हक देने की बात भाजपा की विचारधारा में नहीं है, जबकि कांग्रेस पार्टी गरीब और महिलाओं को हित में काम करती है.
सबको शिक्षा का अधिकार दिया
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सबको शिक्षा की समानता देने का अधिकार कांग्रेस की सरकार ने दिया है. छत्तीसगढ़ में जो उद्योग हैं, वो सब कांग्रेस पार्टी की देन है. जब पीएम मोदी पैदा भी नहीं हुए थे, तब से कांग्रेस देश के विकास का काम कर रही है. संचार क्रांति राजीव गांधी की देन है. मोबाइल कांग्रेस ने शुरू किया है. बड़े कारखाने कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए बनाए, लेकिन मोदी सरकार अब इन्हें आडानी जैसे उद्योगपतियों को देने का काम कर रही है. अगर आप गरीबों का कल्याण चाहते हैं, तो कांग्रेस को वोट करिये.
पीएम नियुक्ति पत्र बांटते हैं
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियुक्ति पत्र बांटने पर सवाल उठाया और कहा कि पहले क्या कोई प्रधानमंत्री नियुक्ति पत्र बांटता था. अगर एक- दो हजार नौकरी भी देते हैं, तो भाजपा उसे दिखाती है. पीएम को जो काम करना चाहिये, वो नहीं कर रहे. देश में मंहगाई चरम पर है, लेकिन उसको नहीं देख रहे. इनके राज्य में प्याज और दाल के लाले पड़े हैं.
हर जगह अपने चेहरे पर वोट मांगते
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल उठाया और कहा कि वो एमएलए के इलेक्शन में अपने चेहरे पर वोट मांगते हैं. निकाय चुनाव में भी अपना चेहरा दिखाते हैं. आखिर प्रधानमंत्री का पद आपको किस लिए मिला है. उन्होंने नोटबंदी पर सवाल उठाया और कहा कि इससे देश को क्या मिला. प्रधानमंत्री ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ. किसानों की आमदनी डबल करने की बात कही थी, उसका क्या हुआ.
चुनाव के समय एजेंसी एक्टिव
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आते ही केंद्रीय एजेंसियां एक्टिव हो जाती हैं. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर इडी और इनकम टैक्स का छापा प़ड़ता है. ये सिर्फ कांग्रेस के नेताओं के साथ होता है, भाजपा के नेताओं के साथ नहीं. कांग्रेस इन छापों में डरनेवाली नहीं है. हम मजबूती के साथ छत्तीसगढ़ में लड़ रहे हैं और फिर जीत कर आएंगे. हमने वादे पूरे किये हैं और आगे भी पूरे करेंगे. इसमें कोई शक नहीं है, कांग्रेस जो वादे करती हैं. उन्हें पूरा करती है.
कांग्रेस एक प्रत्याशी उतारती हैं, तो…
केंद्रीय एजेंसियों पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभभा क्षेत्रों में कांग्रेस एक प्रत्याशी उतारती है, लेकिन भाजपा की ओर से तीन प्रत्याशी ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को उतारा जाता है. ये ही पार्टी के स्टार कैंपेनर हैं. ये कांग्रेस के सदस्यों को रातोंरात अटैक करती हैं. उनके घर पर जाकर हतोत्साहित करती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही ऐसी है, जिसके नेता आपके दुख दर्द में शामिल होते हैं, जबकि भाजपा नेता सिर्फ चुनाव के समय नजर आते हैं.