केसीआर की गैर मौजूदगी में विधायकों ने सर्वसम्मति से किया निर्वाचन
KCR LoP: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। एक अन्य प्रस्ताव पारित कर अस्पताल में भर्ती केसीआर को विधायक दल के बाकी अन्य सदस्यों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
KCR LoP: पार्टी सूत्रों के अनुसार बीआरएस संसदीय दल के नेता केशव राय की अध्यक्षता में हुई नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी ने केसीआर के नाम का प्रस्ताव रखा।
पूर्व मंत्री श्रीनिवास यादव और कादियाम श्रीहरि ने प्रस्ताव का समर्थन किया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर समिति के बाकी सदस्यों के चयन की जिम्मेदारी केसीआर को सौंपी गई।
KCR LoP: उल्लेखनीय है कि केसीआर फार्म हाउस के बाथरूम में फिसल जाने से कूल्हे की हड्डी टूट जाने के कारण अस्पताल में भर्ती है। उनका शुक्रवार रात ऑपरेशन कर कूल्हा प्रत्यारोपित किया गया।
चिकित्सकों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्हें दो-तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है, लेकिन उन्हें 6 से 8 सप्ताह आराम करना पड़ेगा।
KCR LoP: केसीआर का उपचार कर रहे डॉ. प्रवीण राव ने बताया कि शनिवार को उन्हें वॉकर के जरिए चलाने की कोशिश की गई। केसीआर चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं। अगले दो या तीन दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।